
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
May 22, 2025 at 09:31 AM
फिल्में कहानियाँ सुनाने का माध्यम हैं – भावनाओं और अनुभवों की. भारत में संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह यूनेस्को व ब्रदरहुड के साथ मिलकर 'We Care फिल्मोत्सव' का आयोजन किया, जिसमें विकलांगता पर केंद्रित भारत, रूस, इसराइल और ईरान की फिल्मों को सम्मानित किया गया.
समारोह में विकलांग समावेशन पर पैनल चर्चाएँ भी हुईं, जिनमें सिनेमा में बेहतर प्रतिनिधित्व और समाज में जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया. यूएन न्यूज़ ने WFP के संचार प्रमुख परविन्दर सिंह से बातचीत की, जो स्वयं एक विकलांग व्यक्ति हैं और इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं.
पूरा साक्षात्कार यहां सुनें 👉🏼 https://news.un.org/hi/audio/2025/05/1085196

👍
1