UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र) WhatsApp Channel

UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)

566 subscribers

Verified Channel

About UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)

संयुक्त राष्ट्र का आधिकारिक अकाउंट. एक स्वस्थ पृथ्वी पर शांति, गरिमा और समानता के लिए.

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/17/2025, 2:03:52 PM

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों की एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते मानवीय सहायता प्रयास नहीं किए गए, तो *सूडान, फलस्तीन, दक्षिण सूडान, हेती और माली* में आगामी महीनों में भयावह भूख संकट, भुखमरी और मौतों का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, ये पाँच भूख से सर्वाधिक प्रभावित इलाके (hotspots) हैं, जहाँ हिंसक टकराव, विस्थापन को रोकने और पूर्ण स्तर पर राहत अभियान को तुरन्त शुरू किए जाने की आवश्यकता है. पूरी कहानी यहां पढ़ें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1085971

Post image
👍 2
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/16/2025, 9:30:05 AM

विश्व भर में लाखो-करोड़ों लोग अपनी इच्छानुसार संख्या में बच्चे पैदा कर पाने में असमर्थ हैं, और वैश्विक प्रजनन दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. मगर इसका कारण यह नहीं है कि युवा पीढ़ी माता-पिता बनने की ज़िम्मेदारी से बचना चाहती है. *संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इसके पीछे गहरे सामाजिक और आर्थिक दबाव हैं, जो उन्हें बच्चे पैदा करने से रोक रहे हैं.* और जानें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1085806

Post image
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/18/2025, 1:53:56 PM

विश्व भर में, डिजिटल टैक्नॉलॉजी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और अन्य तकनीकों के इस्तेमाल में उछाल आया है, मगर उसके साथ ही, इन माध्यमों पर नफरत फैलाने वाले सन्देशों व भाषणों (Hate Speech) का प्रभाव भी कई गुना गहरा हो गया है. संयुक्त राष्ट्र ने निरन्तर आगाह किया है कि असली नज़र आने वाले झूठे (deepfake) वीडियो, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर साझा की जाने वाली भ्रामक जानकारी, और भेदभाव को बढ़ावा देने वाले सन्देशों से समाजों में दरारें पैदा हो रही हैं, कमज़ोर समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है और आपसी टकराव को हवा देने की भी कोशिशें हो रही हैं. पूरी कहानी यहां पढ़ें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1086011

Post image
❤️ 👍 2
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/18/2025, 2:15:31 AM

आइए, नफरत भरी भाषा या ‘हेट स्पीच’ का मुकाबला करें! इस संदेश को साझा करें और सोशल मीडिया पर अपनी फीड को एक 'नो हेट ज़ोन' बनाएं ✅ तथ्यों की जांच करें ✅ अभद्र भाषा को सहिष्णुता के संदेश साझा करते हुए चुनौती दें ✅ हेट स्पीच का निशाना बने लोगों को सहयोग दें ✅ सोशल मीडिया और असल जीवन में भी हेट स्पीच को रिपोर्ट करें एकसाथ, हम एक ऐसी सुरक्षित ऑनलाइन और ऑफलाइन जगह बना सकते हैं, जहां मानवाधिकारों, विविधता और सहिष्णुता का सम्मान किया जाए. https://news.un.org/hi/story/2025/06/1086011

Post image
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/17/2025, 2:14:08 AM

"मैं दोनों पक्षों से अंतर्राष्ट्रीय कानून का पूर्ण रूप से सम्मान करने, विशेषकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों की सुरक्षा करने का आह्वान करता हूँ" संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त, वोल्कर टर्क ने मध्य पुर्व में तनाव कम करने और तत्काल कूटनीतिक प्रयासों की अपील की है. और जानें- https://news.un.org/hi/story/2025/06/1085966

Post image
😂 1
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/18/2025, 9:30:07 AM

भारत में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) कार्यालय, सतत विकास को बढ़ावा देने और अपने पर्यावरणीय पदचिन्हों में कमी लाने के लिए नए मानक स्थापित करने में जुटा है. यूएन कार्यालय ने वर्ष 2017 के बाद से सौर ऊर्जा छत, ऊर्जा-कुशल भवन, बिजली चालित वाहन और शून्य-कचरा तौर-तरीकों के सहारे अपनी खपत में 48% की कमी की है, जिससे अब यह एशिया-प्रशान्त क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन में सबसे प्रभावशाली कमी दर्ज करने के मामले में पहले पायदान पर है. पूरी कहानी यहां पढ़ें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1085846

Post image
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/19/2025, 9:30:05 AM

पिछले एक दशक के दौरान, अफगानिस्तान में राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक जीवन में महिलाओं की भूमिका, निर्णय-निर्धारक संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों में उनकी घटती हिस्सेदारी पर चिन्ता जताई गई है. लेकिन, अब स्थिति अभूतपूर्व स्तर पर पहुँच गई है. संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट दर्शाती है कि मानव विकास के वैश्विक मानकों पर अफगान महिलाएँ पिछड़ती जा रही हैं. और जानें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1086016

Post image
❤️ 👍 2
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/19/2025, 2:37:40 AM

मैं सभी से दृढ़ता से अपील करता हूँ कि वे इस हिंसक संघर्ष का और अधिक अंतर्राष्ट्रीयकरण न करें. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेश, इसराइल और ईरान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने से बहुत चिंतित हैं, उन्होंने जोर दिया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का समाधान करने के लिए कूटनीति ही सबसे बेहतर और एकमात्र मार्ग है. https://news.un.org/hi/story/2025/06/1086066

Post image
❤️ 👍 2
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/17/2025, 9:30:06 AM

हम अपने ग्रह की रक्षा करते हुए, एक न्यायसंगत, अधिक शान्तिपूर्ण दुनिया का निर्माण किस तरह से कर सकते हैं? *जापान के ओसाका शहर में आयोजित 'ऐक्सपो 2025' में इसी गूढ़ और अहम प्रश्न का उत्तर खोजने की कोशिश की जा रही है,* जहाँ संयुक्त राष्ट्र अपने एक विशेष मंडप (पवेलियन) के ज़रिए लोगों के साथ सम्वाद कर रहा है. और जानें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1085946

Post image
Image
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
6/16/2025, 1:57:49 PM

महत्वाकाँक्षी घोषणाएँ: ➡️ योरोपीय आयोग ने महासागर संरक्षण, विज्ञान, और सतत ढंग से मछली पकड़ने के लिए एक अरब यूरो के निवेश की बात कही है. ➡️ फ्रेंच पोलेनेशिया ने विश्व में सबसे बड़े समुद्री संरक्षित इलाके को विकसित करने का संकल्प जताया है. ➡️ स्पेन ने पाँच नए समुद्री संरक्षित इलाकों की घोषणा की है. ➡️ जर्मनी ने समुद्री जलसतह के भीतर, बाल्टिक व उत्तरी सागर से आयुध सामग्री हटाने के लिए 10 करोड़ यूरो के एक कार्यक्रम की घोषणा की है. पूरी कहानी यहां पढ़ें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/06/1085926

Post image
Image
Link copied to clipboard!