UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
May 22, 2025 at 03:11 PM
विश्व स्वास्थ्य संगठन, WHO की महामारी तैयारी सन्धि को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की गलतफहमियाँ फैलाई जा रही हैं — जैसे कि यह सन्धि जबरन वैक्सीन लगवाएगी, तालाबन्दी थोपेगी या नहीं मानने वाले देशों को दंडित करेगी. लेकिन सच इससे बिल्कुल अलग है. यह सन्धि देशों पर किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं थोपती है. दरअसल, यह एक वैश्विक समझौता है जिसमें देश आपसी सहमति से एक बेहतर ढाँचे की दिशा में काम करेंगें, ताकि भविष्य में महामारी जैसी स्थितियों से मिलकर, समन्वय और समानता के साथ निपटा जा सके. अधिक जानकारी के लिए WHO की यह वीडियो देखें…
👍 1

Comments