UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
May 23, 2025 at 03:30 PM
संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने आगाह किया है कि इतिहास से मिले सबक और कानूनी प्रतिबद्धताओं के बावजूद, सशस्त्र टकराव के दौरान आम नागरिकों की रक्षा के लिए तयशुदा दायित्वों की खुली अवहेलना की जा रही है. इस विषय पर, सुरक्षा परिषद की वार्षिक चर्चा में दंडमुक्ति की भावना से निपटने और न्याय व जवाबदेही तंत्रों को मज़बूती देने पर बल दिया गया. कुछ अहम आँकड़े: ➡️ यूएन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में 14 सशस्त्र टकरावों में 36 हज़ार से अधिक आम नागरिकों की मौत हुई. ➡️ 59 देशों में 28 करोड़ से अधिक लोगों ने ऊँचे स्तर पर खाद्य असुरक्षा का सामना किया. ➡️ 20 देशों में, 870 स्वास्थ्य देखभालकर्मी मारे गए और 900 से अधिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षतिग्रस्त या ध्वस्त हुए. और जानें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/05/1085381
Image from UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र): संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने आगाह किया है कि इतिहास से मिले ...

Comments