UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
May 27, 2025 at 02:03 PM
WHO की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आप कहाँ जन्म लेते हैं, ये कारक, आपकी छोटी या लम्बी आयु और खुशहाली के स्तर को निर्धारित कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, आपका जन्म अगर एक समृद्ध स्थान या देश में हुआ है तो आपकी आयु, ऐसे लोगों की तुलना में 30 साल से भी अधिक लम्बी हो सकती है, जो किसी ऐसे देश में रहते हैं जहाँ सुरक्षित आवास, अच्छी शिक्षा और अच्छे वेतन व हालात वाले कामकाज तक लोगों की कम पहुँच हो. और जानें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/05/1084891
Image from UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र): WHO की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आप कहाँ जन्म लेते हैं, ये कारक, आप...

Comments