UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र)
May 30, 2025 at 02:06 PM
स्वर्णिम त्रिभुज, यानि दूरदराज़, जंगल से घिरा एक ऐसा सीमावर्ती क्षेत्र, जहाँ म्याँमार, थाईलैंड और लाओ जनतांत्रिक गणराज्य की सीमाएँ मिलती हैं. इस क्षेत्र में सिंथेटिक ड्रग्स के अवैध उत्पादन और तस्करी में भारी वृद्धि हुई है. मादक पदार्थों एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए यूएन कार्यालय (UNODC) के अनुसार, मेथमफेटामीन (methamphetamine) नामक अवैध सिंथेटिक (कृत्रिम) उत्तेजक पदार्थ का उत्पादन और तस्करी 2021 के बाद से तेज़ी से बढ़ा है, विशेष रूप से म्याँमार के शन राज्य में. पूरी कहानी यहां पढ़ें👉🏼 https://news.un.org/hi/story/2025/05/1085516
Image from UN Hindi (संयुक्त राष्ट्र): स्वर्णिम त्रिभुज, यानि दूरदराज़, जंगल से घिरा एक ऐसा सीमावर्ती क्षेत्र...

Comments