JH Public LIVE
May 28, 2025 at 12:49 AM
*जैक मैट्रिक की परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर कशिश रानी बनी जिला टॉपर* *कशिश ने राज्य में नौवां स्थान प्राप्त की* *मो० तसलीम* चतरा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया हैं. जिसमें जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. लावालौंग प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमटा की छात्रा कशिश रानी 483 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. साथ ही राज्य में नौवां स्थान प्राप्त की हैं. प्रोजेक्ट हाई स्कूल बिरहु के हितेश कुमार 477 अंक प्राप्त कर दूसरा, अपग्रेड हाई स्कूल सोखी मयूरहंड की शिवानी कुमारी 476 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त की हैं. उत्क्रमित हाई स्कूल टोनाटांड़ की माही कुमारी 475 अंक के साथ चौथा, अपग्रेड हाई स्कूल परसौनी इटखोरी की पल्लवी कुमारी 474 अंक के साथ पांचवी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बिरहु के प्रशांत कुमार, एसएसकेबी हाई स्कूल इटखोरी के दीपक कुमार प्रजापति, इंदुमती टिबड़ेवाल हाई स्कूल चतरा की नैंसी राज 473 अंक के छठी, एसएस हाई स्कूल प्रतापपुर के विवेक कुमार, उत्क्रमित हाई स्कूल डुमरी बाराबागी के अभय कुमार, इंदुमती टिबड़ेवाल हाई स्कूल चतरा की अंजली कुमारी, अपग्रेड हाई स्कूल सोकी मयूरहंड के रितेश कुमार राणा 472 अंक के साथ सातवां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा की वंशिका कुमारी 471 अंक के साथ आठवां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरमदीरी के सुशील कुमार, इंदुमती टिबड़ेवाल हाई स्कूल चतरा की रिया कुमारी 470 अंक प्राप्त कर नौवां, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल हंटरगंज की निकी कुमारी, नाजरेथ विद्या निकेतन हाई स्कूल चतरा के देवाशीष कुमार यादव 469 अंक लाकर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया. इस तरह अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया हैं. जिला टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता ने बच्चो को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. टॉप टेन में शामिल होने वाले बच्चे काफी खुश नजर आए. #matrickresult #jacresult #journalisttaslim #jacranchi
Image from JH Public LIVE: *जैक मैट्रिक की परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर कशिश रानी बनी जिला टॉपर...
🙏 👍 3

Comments