JH Public LIVE
May 31, 2025 at 02:49 AM
*दुकान व घर से नकद, गहने व सामान की चोरी* *स्कूल बाउंड्री वॉल के लिए रखा एक क्विंटल छड़ और 1500 ईंट की चोरी* *मो० तसलीम* चतरा. शहर से सटे डाढ़ा पंचायत के चांदर टोला में पुतुल देवी (पति ननकू भुईयां) की छोटा किराना दुकान व घर में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दुकान से 20 हजार नकद, 15 हजार के सोने-चांदी के गहने, पांच हजार के पीत्तल के बर्तन, दस हजार का मोबाइल फोन व घर से दस हजार की बैट्री, पांच हजार के बाजा की मशीन, 12 हजार के पानी मोटर की चोरी कर ली. चोरी की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ चांदर टोला पहुंचे और चोरी घटना की जानकारी ली. पुतुल देवी ने सदर थाना में दिये आवेदन में बताया है हर रोज की तरह घर व दुकान बंद कर छठ तालाब के समीप स्थित घर चले जाते हैं. रात में आसपास के लोगों ने फोन कर चोरी की जानकारी दी, लेकिन रात होने की वजह से नहीं पहुंचे. सुबह वहां जाकर देखा, तो घर व दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही उक्त सामान गायब थे. वहीं दूसरी ओर नाजरेथ विद्या निकेतन (मिशन स्कूल) के समीप गुरुवार की रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने स्कूल बाउंड्रीवॉल को लेकर रखा एक क्विंटल छड़ (सरिया) व 1500 ईंट की चोरी कर ली. इस संबंध में स्कूल भवन व बाउंड्रीवाल कार्य कर रही कंपनी के मैनेजर दिनेश यादव ने सदर थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
Image from JH Public LIVE: *दुकान व घर से नकद, गहने व सामान की चोरी*  *स्कूल बाउंड्री वॉल के लिए ...
🙏 1

Comments