
Muslim Welfare Association
May 30, 2025 at 11:32 AM
https://www.facebook.com/share/v/1HdhQzPGR4/?mibextid=wwXIfr
अहमदाबाद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रोहित चौधरी जी ने मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जुहापुरा में आयोजित ‘उड़ान’ कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक और सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के 600 से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित कर जो कार्य किया गया है, वह प्रशंसनीय है। रोहित चौधरी जी ने आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिलने पर संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि गुजरात सरकार द्वारा संचालित 'नमो लक्ष्मी', 'नमो सरस्वती' और 'ज्ञान साधना' जैसी योजनाएं विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
#muslimwelfareassociation #ahmedabad #gujarat