
Diya Kumari
June 4, 2025 at 03:52 PM
आज पर्यटन भवन में विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश में पर्यटन स्थलों विरासत, संरचनाओं और सांस्कृतिक धरोहरों के विकास के साथ-साथ आधारभूत संरचना और डिजिटल तकनीक को सुदृढ़ बनाने से जुड़े बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर झुंझुनू में वॉर म्यूज़ियम स्थापित करने की घोषणा पर चर्चा की, जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालय को स्मार्ट एवं हाईटेक म्यूजियम का स्वरूप देने, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर, घाटों के जीर्णोद्धार, थीम पार्क में लेजर शो, डिजिटल गाइडिंग सिस्टम, महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को भव्य रूप देने, प्रदेश की पारंपरिक बावड़ियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, जलमहल की पाल और रेलिंग के नवीनीकरण, आमेर किले में लाइट एवं साउंड शो, शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण, जमवाय माता, खाटू श्याम जी व मालासेरी डूंगरी जैसे धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों की समीक्षा की, साथ ही राज्य की एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी को जून माह के भीतर अंतिम स्वरूप दिए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए।
#rajasthan #rajasthantourism #heritagerajasthan
🙏
❤️
👍
17