Brihaspati Welfare Foundation
June 6, 2025 at 07:15 AM
"सम्मान उन्हीं को मिलता है, जो मेहनत को अपना संस्कार बना लेते हैं… 🌟
आज का मंच बना साक्षी — प्रतिभा, परिश्रम और प्रेरणा का उत्सव। 🏅🎉"
हर पुरस्कार सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं,
बल्कि किसी सपने के सच होने की दस्तक है।
बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन के गोमती नगर महोत्सव में
जब मंच से नाम पुकारे गए, तो आँखों में आंसू और चेहरे पर गर्व था। 👏🏽🥹💖
यह सम्मान है, हर उस मुसाफिर का
जिसने अपने जुनून को कभी हारने नहीं दिया। 🌈🏆