Balotra Police

Balotra Police

15.0K subscribers

Verified Channel
Balotra Police
Balotra Police
June 4, 2025 at 12:59 PM
*#balotra: बालोतरा पुलिस की ”ऑपरेशन अनामिका” के तहत 10 पुलिस टीमों द्वारा कुल 64 कार्यवाही।* *26 बिना नम्बरी व काली फिल्म लगे 28 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही* की गई। *श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया* कि श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में बिना नंबरी व काले शीशे लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन अनामिका’’ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं समस्त वृताधिकारीगण जिला बालोतरा के सुपरविजन में पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बालोतरा के मार्फत जारी दिशा-निर्देशानुसार कल दिनांक 02.06.2025 को जिले में कुल 10 पुलिस टीमें गठित कर 26 बिना नम्बरी वाहनों व 28 काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 कार्यवाही की गई। जिला पुलिस द्वारा बिना नम्बरी वाहनों व काले शीशे लगे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सघन चैकिंग की गई। मौके पर ही वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्मों को हटवाया गया। *ऑपरेशन अनामिकाः-* ज्ञात रहे कि सड़क पर दौड़ती बिना नम्बरी अथवा काली फिल्म लगी गाड़ी एक आम आदमी के मन में असुरक्षा, भय एवं घबराहट का भाव जगाती है। वहीं आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों व मनचले व्यक्तियों द्वारा अक्सर ऐसे वाहनों का प्रयोग कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है तथा दुर्घटना होने पर ऐसे वाहनों की खोज-पड़ताल मुश्किल होती है। अतः ऐसे बिना नम्बरी व काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर कानून के प्रति सम्मान, सड़क सुरक्षा एवं जन सुरक्षा के उद्देश्य से श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा के निर्देशन में जिले में सड़कों, कस्बों, गांवों, ढाणियों में खोज-खोजकर काली फिल्म लगी गाड़ियों से काली फिल्म उतरवाकर तदुपरांत उसका चालान करने एवं बिना नम्बरी वाहनों को जब्त कर थाने लाया जाकर न्यायालय के आदेश होने पश्चात् ही वाहनों को छोड़ा जाकर अभियान के नोडल अधिकारी श्री गोपालसिंह आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में जिले को बिना नम्बरी वाहनों तथा काली फिल्म लगे वाहनों से मुक्त करने हेतु लगातार ‘‘ऑपरेशन अनामिका’’ के तहत प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है। > *आमजन से अपीलः-* अपने वाहन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आवश्यक रूप से लगावें तथा चार पहिया वाहन बिना नम्बर/काले शीशे लगे वाहन का संचालन नहीं करें। ऐसे वाहन पाये जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम अथवा नजदिकी पुलिस थाना को सूचित करें, वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। #nonumberplate #operationanamika #balotrapolice
👍 4

Comments