
Balotra Police
June 5, 2025 at 01:26 PM
#balotra: *थाना पचपदरा द्वारा ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ के तहत टाॅप-10 अपराधी अशोक गिरफ्तार।*
*नगदी चोरी के प्रकरण में ढाई साल से था फरार।*
*श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया* कि जिले में वांछित अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपर विजन में श्री अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नगदी चोरी के प्रकरण में ढाई साल से फरार थाना पचपदरा का टाॅप-10 अपराधी अशोक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*घटना का विवरणः-* ज्ञात रहे कि दिनांक 21.11.2023 को प्रार्थी श्री कानाराम पुत्र श्री सांवलाराम जाति घंासी उम्र 45 साल पैशा दुकानदारी निवासी राईका का टांका फ्रस्ट भुरदान चारण की गली वार्ड नं. 23 बालोतरा थाना बालोतरा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं आज पार्सल लेने हेतु रिलांयस पेट्रोल पंप के पास गया। उस समय दुकान का शटर खुल्ला था तथा गल्ले की चाबी मेरे पास थी। गल्ले में करीबन 85-88 हजार रूपए थे। मैं पार्सल लेकर वापिस अपनी दुकान आया तो गल्ले का लॉक टूटा हुआ था। गल्ले के अंदर रखे हुए लगभग 85-88000/- रूपए अज्ञात चोर गल्ले का लॉक तोड़कर चोरी करके ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 342 दिनांक 21.11.2023 धारा 454, 380 भादसं. के तहत पंजीबद्ध कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
*कार्यवाही पुलिसः-* दौराने अनुसन्धान प्रकऱण हाजा में अज्ञात मुल्जिम की तलाश पतारसी शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना, परम्परागत पुलिसिंग एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध अशोक कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार जाति नाई 29 साल पैशा मजदूरी निवासी नेहरू नगर पुलिस थाना कोतवाली जिला बाड़मेर को दस्तयाब किया गया। जिसको बाद पूछताछ अन्वेषण के प्रकरण में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार मुलजिम का विवरणः-*
> 01. अशोक कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार जाति नाई 29 साल पैशा मजदूरी निवासी नेहरू नगर पुलिस थाना कोतवाली जिला बाड़मेर।
*पुलिस टीमः-*
01. श्री मुकेश कुमार हैडकानि. 1031 थाना पचपदरा,
02. श्री गोमाराम हैड. कानि. डीसीआरबी बालोतरा,
03. श्री अशोक कुमार कानि. 1496 थाना पचपदरा,
04. श्री मेघाराम कानि. 1382 थाना पचपदरा, (विशेष भूमिका)
05. श्री नरपतराम कानि. 1433 थाना पचपदरा।
#balotrapolice #top10criminal #operationshikanja
👍
😢
8