
Balotra Police
June 7, 2025 at 10:16 AM
#balotra: थाना समदड़ी द्वारा *‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’* के तहत *टाॅप-10 अपराधी बजरी माफिया हिस्ट्रीशीटर महबूब व सुरेन्द्र गिरफ्तार।*
अवैध बजरी खनन/परिवहन के प्रकरण मेें थे फरार।
*श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया* कि जिले में वांछित अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी सिवाना के सुपरवीजन में श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन/परिवहन के प्रकरण में वांछित फरार अभियुक्त बजरी माफिया पुलिस थाना राजीव गांधी नगर का हिस्ट्रीशीटर महबूब खान व सुरेन्द्रसिंह जो थाना समदड़ी की टाॅप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*घटना का विवरणः-* ज्ञात रहे कि दिनांक 04.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशानुसार तत्कालीन वृताधिकारी पचपदरा श्री दशरथसिंह आरपीएस के नेतृत्व में, तत्कालीन थानाधिकारी कल्याणपुर श्री विशाल कुमार व तत्कालीन पुलिस चैकी मोकलसर प्रभारी श्री इमरान खान द्वारा “ऑपरेशन अखरोट” के तहत लूणी नदी, सरहद पातों का बाड़ा व खंरटिया क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध विशेष कार्रवाई की गई। वृताधिकारी महोदय द्वारा मुखबिर सूचना पर टीमों का गठन कर उन्हें मौके पर रवाना किया गया। गश्त के दौरान पातों का बाड़ा व लूणी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करते हुए अलग-अलग स्थानों से एस्कोर्ट में प्रयुक्त दो कार सहित दो डम्पर जब्त किए गए। चार आरोपियों राकेश पुत्र जीयाराम निवासी जोलियाली थाना झंवर, जोधपुर, प्रदीप पुत्र रामकिशोर निवासी पटाऊ थाना पचपदरा, बालोतरा, किशन चैधरी पुत्र भोमाराम निवासी वैशाली नगर जोधपुर व गनी खां पुत्र इदखां निवासी भुरसिंह नगर आसरलाई थाना देचू, जोधपुर को मौके से दस्तयाब किया गया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 188/2024 अंतर्गत धारा 303(2), 61(2)(ए) बीएनएस 2023 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। बाद अनुसंधान चारों आरोपियान को पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
*कार्यवाही पुलिसः-* दौराने अनुसंधान वांछित वाहन चालक रामेश्वरलाल व रघुनाथ सैन को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद विस्तृत पूछताछ अनुसंधान के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
इसी क्रम में प्रकरण हाजा में शेष आरोपीयान महबुब खान व सुरेंन्द्र सिंह घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिये थानाधिकारी समदड़ी मे नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार तकनिकी विश्लेषण, मानवीय ंस्रोतों सें सूचना संकलन कर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जाती रही। पुलिस टीम की सतत निगरानी, सुझबूझ और अथक प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी सुरेेन्द्रसिंह उर्फ सुखवेन्द्र सिंह उर्फ सुखवीर सिंह पुत्र फतेहसिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी खेजड़ियाली पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा व महबुब खान पुत्र उमर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी घंटियाला पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जिसमें उनके द्वारा अपराध में संलिप्तता स्वीकार किये जाने पर विधि सम्मत रूप से गिरफ्तार किये गये है। प्रकरण में अन्य शरीक आरोपीयान की दस्तयाबी के प्रयास व प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।
आरोपी महबूब खान के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट, अवैध खनन सहित कुल 20 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं जो थाना राजीव गांधी नगर का हिस्ट्रीशीटर है।
*गिरफ्तार बजरी माफियाः-*
> 01. सुरेेन्द्रसिंह उर्फ सुखवेन्द्र सिंह उर्फ सुखवीर सिंह पुत्र फतेहसिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी खेजड़ियाली पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा,
> 02. महबुब खान पुत्र उमर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी घंटियाला पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर।
*पूर्व आपराधिक रेकर्ड मुलजिम सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुखवेन्द्र उर्फ सुखवीर सिंहः-*
क्र.सं. प्रकरण सं./दिनांक धारा पुलिस थाना
1. 37/10.03.2022 307,332,353/120बी भादसं. व 4/21,23 एमएमडीआर एक्ट समदड़ी
2. 206/01.10.2023 379 भादसं. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट समदड़ी
3. 95/17.05.2024 307,332,353,379/120बी भादसं. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट समदड़ी
*पूर्व आपराधिक रेकर्ड मुलजिम महबूब खानः-*
क्र.सं. प्रकरण सं./दिनांक धारा पुलिस थाना
1. 82/06.08.15 323,341 भादसं. झंवर
2. 47/06.04.15 341,427,323/34 भादसं. बालेसर
3. 158/26.09.15 147,148,149,341,323,325,427,307 भादस बालेसर
4. 124/01.08.16 143,452,332,323,427 भादसं. बालेसर
5. 169/02.11.16 143,148,341,323/149 भादसं. बालेसर
6. 172/05.11.16 147,148,341,323/149 भादसं. बालेसर
7. 176/16.11.16 143,323,324,452,307,325,148/149 भादसं. बालेसर
8. 61/25.05.17 147, 148, 379, 384, 307/149 भादसं रा.गा.नगर
9. 90/21.07.17 341,323,394,307,427,325/34 भादसं व 3/25 शस्त्र अधिनियम रा.गा.नगर
10. 98/10.07.18 341, 447, 323/34 भादसं. रा.गा.नगर
11. 143/01.10.18 323, 336, 147/149 भादसं. रा.गा.नगर
12. 184/07.09.19 458, 323, 341, 506, 147, 148/149 भादसं. रा.गा.नगर
13. 212/12.10.19 323, 341, 336, 354ख, 143 भादसं. व 3 (1) (आर) (एस) व 3 (2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट रा.गा.नगर
14. 240/04.11.19 थानाराजीवगांधीनगर 302, 147, 148, 149, 336 भादसं. व 27 शस्त्र अधिनियम रा.गा.नगर
15. 242/11.11.19 379, 143 भादसं., 4 (1) (1ए), 21 एमएमआरडी एक्ट व 54 (1) (2) (4) (5), 58, 59 आरएमएमसीआर 2017 रा.गा.नगर
16. 176/21.09.20 3 राज.महामारीअधि. 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधि. 4/5 राज. महामारी अध्यादेश व 269, 270 भादसं. रा.गा.नगर
17. 55/26.03.22 143,323,308,427 भादस. रा.गा.नगर
18. 57/27.03.22 143,341,323,336,427,384 भादस. रा.गा.नगर
19. 236/20.09.23 143,323,382,506,427 भादस. रा.गा.नगर
20. 484/2023 420,406 भादस. उदय मंदिर
*पुलिस टीमः-*
01. श्री दौलाराम हैड कानि. 1474 थाना समदड़ी,
02. श्री राजकुमार कानि. 1240 थाना समदड़ी,
03. श्री गंगाराम कानि. 1636 थाना समदड़ी,
04. श्री जगदीश प्रसाद कानि. 1660 थाना समदड़ी।
#balotrapolice #operationshikanja #historysheeter #bajrimafia
👍
😮
❤️
10