Balotra Police
June 9, 2025 at 01:00 PM
#balotra: बालोतरा पुलिस ने *एरिया डोमिनेशन कर चलाया धरपकड़ अभियान।*
24 पुलिस टीमों द्वारा *3 स्थायी वारंटी, 17 गिरफ्तारी वारंटी व 6 वांछित अपराधी गिरफ्तार।*
*‘‘ऑपरेशन अनामिका’’* के तहत *14 काली फिल्म व 19 बिना नम्बरी वाहनों सहित कुल 60 कार्यवाही।*
*श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया* कि जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, स्थाई/गिरफ्तारी/कुर्की वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन, सांयकालीन-रात्रिकालीन गस्त एवं ‘ए’ श्रेणी नाकाबंदी हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष बालोतरा के मार्फत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं समस्त वृताधिकारीगण जिला बालोतरा के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारीगण के नेतृत्व में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा धरपकड़ अभियान चलाकर वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थायी वारंटियों के संदिग्ध/स्थाई निवास स्थानों पर दबिश देकर कुल 03 स्थायी वारंटी, 17 गिरफ्तारी वारंटी व प्रकरणों में वांछित 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सांयकालीन व रात्रिकालीन गस्त तथा नाकाबन्दी के दौरान ‘‘ऑपरेशन अनामिका’’ के तहत 14 काली फिल्म व 19 बिना नम्बरी वाहनों सहित कुल 60 कार्यवाही की गई।
*पुलिस कार्यवाहीः-* ज्ञात रहे कि श्री अमित जैन आईपीएस, पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल 24 पुलिस टीमों का गठन किया गया। दबिश के लिए पुलिस टीमों को दिए गए टास्क अनुसार रूट तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। जिसके तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थायी वारंटियों के संदिग्ध/स्थाई निवास स्थानों पर दबिश देकर कुल 03 स्थायी वारंटी, 17 गिरफ्तारी वारंटी व प्रकरणों में वांछित 06 अपराधियों इस प्रकार *कुल 26 को गिरफ्तार* किया गया। जिसमें *शातिर नकबजन व जसोल थाने का हिस्ट्रीशीटर पवन शामिल* है।
जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण जिले में सांयकालीन गश्त, रात्रि चैकिंग व ‘ए’ श्रेणी नाकाबंदी की गई। इस दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन अनामिका’ के तहत जिले भर में व्यापक कार्यवाही अमल में लाई गई। इस विशेष अभियान के तहत 14 काली फिल्मयुक्त वाहनों, 19 बिना नंबर प्लेट के वाहनों, *01 मोडिफाई* वाहन, *नम्बर प्लेट की जगह अनावश्यक नाम लिखे 02 वाहनों* सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 60 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें *185 एमवी एक्ट के तहत 08* कार्यवाही, *60 पुलिस एक्ट के तहत 07* व *355 बीएनएस के तहत 08 कार्यवाही* भी शामिल है।
यह कार्यवाही न केवल असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि आमजन में कानून के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी प्रबल करती है। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा सभी सार्वजनिक स्थलों, संवेदनशील चैराहों एवं मुख्य मार्गों पर गहन चेकिंग की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सतर्कता से जांच की गई। जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों/असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
#operationanamika #areadomination #balotrapolice
👍
3