Aapni Pathshala
June 4, 2025 at 02:36 PM
*झुग्गियों के बिना शिक्षा वाले माहौल सें निकले इन होनहारों ने 8-10-12 बोर्ड एग्ज़ाम क्लीयर किया है ।*
आपका लगातार सपोर्ट और टीचर्स की मेहनत इन बच्चों को आगे बढ़ने में मददगार साबित हुई ।
*उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर ,प्रिंस सीकर,समर्पित साइंस स्कूल चूरू ,जाकिर हुसैन शिक्षण संस्थान चूरू के माध्यम से ये सफलता पाई है । इन संस्थाओं ने इन बच्चों को निशुल्क आवासीय सुविधाओं के साथ अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाई ।*
कुल 27 बच्चों नें बोर्ड एग्ज़ाम क्लीयर किया है । बधाई है इनको जज़्बे को । ऐसे अभावग्रस्त बच्चों में सें कुछ बच्चे जिस दिन कामयाबी हासिल कर लेंगे निस्संदेह वो इन बस्तियों के लिए आदर्श बन ओरों को भी हालात बदलनें के लिये मज़बूर कर देंगे।
75683-49218
👍
1