
DDU NOTES & NOTICE JONE GKP
June 9, 2025 at 12:37 PM
*दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कि सभी जानकारी सबसे पहले पाने लिए आप सभी ग्रूप मे जुड़िये!!*
Follow on Insta :- https://www.instagram.com/the_voice_of_ddu?utm_source=qr&igsh=MTlwb3B4N2hjZzgyYw==
Join :- https://whatsapp.com/channel/0029VaAOhfJ9Bb5pQsdY2835
Join:- https://t.me/DDUHUNTERAJAY,
SUBSCRIBE ON YOUTUBE:- https://youtube.com/@hunterteam-i8x?si=Sf6qM7r4ttNNAo_8
प्रवेश के लिए आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों के उत्साह को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि विस्तारित कर दी है। अबतक सात जून तक स्नातक व 10 जून तक परास्नातक के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित थी। दोनों प्रकार के पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि एक कर दी है। यह 15 जून निर्धारित हुई है।
यह आवेदन 9462 सीटाें के सापेक्ष हैं। इनमें स्नातक के 19 पाठ्यक्रमों की 5214 व परास्नातक की 51 पाठ्यक्रमों की 4248 सीटें शामिल हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में अभ्यर्थियों का रुझान व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर बढ़ा दिख रहा है।
📌कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम और उसके लिए
आवेदन की स्थिति👇🏻👇🏻
बीए आनर्स- 4016
बीएससी बायो आनर्स- 2962
बीएससी मैथ्स आनर्स- 1710
बीकाम आनर्स- 2050
बीएससी एग्रीकल्चर- 1258
बीबीए- 1012
बीसीए- 1271
बीटेक- 1106
बीए-एलएलबी- 1943
बीफार्म- 770
एलएलबी- 2215
एमएससी गणित-308
एमएससी केमिस्ट्री- 291
एमएससी भौतिकी- 164
एमएससी बाटनी- 242
एमएससी जुलाेजी- 679
एमए हिंदी- 142
एमए राजनीति विज्ञान- 352
एमए भूगोल- 135
एमए अंग्रेजी- 207
एमसीए- 65
एलएलएम- 539
नोट:- उपर्युक्त सूची में सभी सीटों में आवेदन अभी बढ़ेंगे।
👍
1