
Lost Muslim Heritage of Bihar
May 16, 2025 at 10:08 AM
बेगू हज्जाम मस्जिद पटना शहर की सबसे पुरानी मस्जिद है। इसका निर्माण बंगाल के हुसैन शाही सल्तनत के संस्थापक अलाउद्दीन हुसैन शाह के हुक्म पर ख़ान मुअज़्ज़म नाज़िर ख़ान द्वारा ने 916 हिजरी यानी 1510 ईसवी में पटना सिटी के ख़्वाजा कलाँ में किया गया था।
साल 1646 में बेग मुहम्मद द्वारा इस मस्जिद का जीर्णोद्धार करवाया गया और तभी से इसे बेगू हज्जाम मस्जिद के नाम से जाना जाने लगा। यह जानना बेहद दिलचस्प है कि यह एकमात्र ऐसी मस्जिद है, जिसे इसके संस्थापक या निर्माता (founder) के बजाय इसके जीर्णोद्धारक (renovator) के नाम से जाना जाता है। इस मस्जिद में दोनों दौर के कतबे लगे हुए हैं।
https://youtube.com/shorts/IVYfwVUlljA?si=L1v15D7X7yWcsebO
#patna #azeemabad #patnacity #oldpatna #mosque #masjid #heritage #heritagemosque #mosqueofindia #waqf #sangimasjid #pattharmasjid #mughal #akbar