Lost Muslim Heritage of Bihar
Lost Muslim Heritage of Bihar
May 19, 2025 at 10:28 AM
भारत की जंग ए आज़ादी के गुमनाम हीरो: पटना के मौलवी अहमदुल्लाह सादिक़पुरी की कुर्बानी का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके ख़ानदानी क़ब्रिस्तान {वक़्फ़ स्टेट संख्या 1151} को खोद कर अंग्रेज़ों ने मौलवी साहब के बुज़ुर्गों की हड्डियों को निकाल कर बाहर फेंकवा दिया था। जायदाद नीलाम कर दिया, और उससे मिले पैसे से पटना नगर निगम की स्थापना हुई, पटना कॉलेज की इमारत बनी और शेख़ मट्ठा की गढ़ी की खुदाई कराई गई। और उसका नाम पटना के ज़िलाधिकारी मैंगल्स ने नाम पर मैंगल्स टैंक रखा गया जो अब मंगल तालाब के नाम से जाना जाता है। इन अज़ीम लोगों ने भारत से अंग्रेज़ों को भगाने के लिए अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दिया। यहाँ तक कि ख़ुद भी अपने भाई के साथ काला पानी की सज़ा सहते हुए अंडमान में दफ़न हो गए। https://youtu.be/ueD7DXFa30Y?si=BIP1mQoZMQzcMlL1
👍 😢 🙏 3

Comments