Lost Muslim Heritage of Bihar
Lost Muslim Heritage of Bihar
May 22, 2025 at 05:03 AM
https://x.com/lmhobofficial/status/1925416807076417843?s=46 बिहार में साल 1988 में बहुत भयावह ज़लज़ला आया था, जिसमें दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया की पूरी इमारत ढह हो गई थी और 15 लोगों की दब कर जान चली गई थी। तब ज़लज़ला पीड़ित से मिलने राजीव गांधी और सोनिया गांधी बिहार आए थे, तब मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष यूनुस हुसैन हकीम ने राजीव गांधी को पूरी स्थिति से अवगत कराया। यूनुस हुसैन हकीम ने मदरसे के पुनर्निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी, जिसके बाद डॉ. नागेन्द्र झा के सहयोग से 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई और मदरसे की नई इमारत का निर्माण कराया गया। तस्वीर उसी वक़्त की है। @Yunus Hussain Hakim
👍 3

Comments