Lost Muslim Heritage of Bihar
Lost Muslim Heritage of Bihar
May 31, 2025 at 04:18 PM
दरभंगा के रहम ख़ान मस्जिद के पास मौजूद ये वो जगह है जिसके बारे में कहा जाता है कि किसी बुज़ुर्ग ने अपने ख़्वाब में रसुलल्लाह हज़रत मुहम्मद صلى الله عليه وسلم को यहाँ पर वुज़ू करते हुए देखा था। जब बुज़ुर्ग की आँख खुली तो भागते हुए इस जगह पर आए तो उन्होंने देखा कि वहाँ पर पानी गिरा हुआ है, तब अक़ीदत की बुनियाद पर इस जगह को घेर दिया गया, जो आपको तस्वीर में दिखाई दे रहा है। चूँकि इस्लाम में ख़्वाब की एक अलग अहमियत है, इसलिए कुछ अधिक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि ऐसे कई वाक़ियात अलग अलग जगह दर्ज हैं। https://x.com/lmhobofficial/status/1928848192914829576?s=46

Comments