
AgriGoI
June 9, 2025 at 12:45 PM
माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ICAR-IIMR, हैदराबाद में प्रोसेसिंग यूनिट, बेकरी यूनिट, न्यूट्रीहब एवं प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान मोटे अनाजों से जुड़े उत्पादों, तकनीकों एवं स्टार्टअप्स के कार्यों को करीब से देखा गया, जो किसानों की आय बढ़ाने और पोषण को बढ़ावा देने में सहायक हैं। इस मौके पर श्री भागीरथ चौधरी माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा श्री मांगीलाल जाट सचिव डेयर एवं महानिदेशक ICAR भी उपस्थित रहें।
#viksitkrishiviksitbharat #viksitkrishi #agrigoi #viksitkrishiabhiyan
❤️
👍
2