
AgriGoI
June 9, 2025 at 02:43 PM
माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने, माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी एवं डॉ. मांगीलाल जाट (सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, ICAR) की गरिमामयी उपस्थिति में, ग्राम मानसानपल्लि में आयोजित कृषि चौपाल के दौरान किसानों से सीधा संवाद किया। इस संवाद में स्थानीय कृषि संबंधी चुनौतियों पर चर्चा हुई तथा उन्नत एवं सतत कृषि तकनीकों, फसल विविधीकरण और मोटे अनाजों के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। किसानों को वैज्ञानिक सलाह, प्रशिक्षण और योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया।
#viksitkrishiviksitbharat #viksitkrishiabhiyan

❤️
1