
AgriGoI
June 10, 2025 at 06:42 AM
📍 बिजनौर एवं अमरोहा, उत्तर प्रदेश
'विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025' के तहत केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ के वैज्ञानिकों द्वारा बिजनौर व अमरोहा जनपद के 18 गांवों के 2,998 किसानों को नवाचार तकनीकों की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया।
इस दौरान ग्रामीण युवाओं को लाभकारी डेयरी फार्मिंग की ओर प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जैविक एवं प्राकृतिक खेती को अपनाने के लाभों पर प्रकाश डाला, जिससे किसानों की उत्पादन लागत घटे और मुनाफा बढ़े।
विकसित कृषि संकल्प अभियान के माध्यम से किसानों को नई तकनीकों, वैज्ञानिक सोच और लाभकारी खेती की ओर प्रेरित किया जा रहा है, जो ग्रामीण कृषि विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।
#viksitkrishiviksitbharat #viksitkrishiabhiyan

🤦♂
1