AgriGoI

AgriGoI

20.5K subscribers

Verified Channel
AgriGoI
AgriGoI
June 10, 2025 at 06:54 AM
'विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’ के अंतर्गत दिनांक 9 जून KVK पटना, बिहार में आयोजित कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री राम नाथ ठाकुर ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से सीधा संवाद कर उनके अनुभवों को जाना तथा उन्हें नवीन कृषि तकनीकों और वैज्ञानिक नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे क्षेत्रीय कृषि चुनौतियों का समाधान खेत स्तर पर सुनिश्चित करने हेतु किसानों से संवाद स्थापित करें। माननीय केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि को सतत एवं लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित करना है। #viksitkrishiviksitbharat #viksitkrishiabhiyan
Image from AgriGoI: 'विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’ के अंतर्गत दिनांक 9 जून KVK पटना, बिह...
❤️ 🤦‍♂ 2

Comments