
AgriGoI
June 10, 2025 at 07:29 AM
📍गांव टोप, हातकणंगले, कोल्हापुर
आईसीएआर-डीएफआर, पुणे एवं डी. वाय. पाटिल एजुकेशन सोसायटी, कृषि विज्ञान केंद्र, तलसंदे द्वारा आयोजित 'विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025' के अंतर्गत किसानों को मृदा परीक्षण की कृषि में उपयोगिता तथा फसल उत्पादन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे वे भूमि की पोषक तत्व आवश्यकताओं को समझकर वैज्ञानिक तरीके से उर्वरक प्रबंधन अपना सकें।
#viksitkrishiviksitbharat #viksitkrishiabhiyan

🤦♂
2