
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 8, 2025 at 09:28 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित*
*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*
*क्रमांक~ ११*
*_प्राइवेट आइलैंड, 'लोलिता एक्सप्रेस' और ट्रंप-जेफरी की पार्टियां... क्या है क्लासिफाइड एपस्टीन फाइल्स जिसकी ओर मस्क ने किया इशारा!_*
https://www.google.com/amp/s/www.aajtak.in/amp/world/story/donald-trump-jeffrey-epstein-lolita-express-elon-musk-classified-epstein-files-ntcppl-dskc-2257683-2025-06-06
*अमेरिका के दो रईस दोस्तों राष्ट्रपति ट्रंप और एलॉन मस्क की दोस्ती में आए दरार का नतीजा ये हुआ कि मस्क ने ट्रंप की जिंदगी के पुराने पन्ने दिए.*
*एलॉन मस्क उस व्यक्ति की कहानी सामने ला रहे जो कभी डोनाल्ड के राजदार रहे.*
*जेफरी एपस्टिन नाम के इस व्यक्ति पर पर यौन शोषण के आरोप लगे और इसकी मौत जेल में हुई.*
*ट्रंप से इस शख्स करीबी ने विवादों का पैंडोरा बॉक्स खोल दिया है.*
*ट्रंप और एपस्टीन कितने अच्छे दोस्त थे, ये बात दुनिया से छिपी नहीं है.*
*ट्रंप ने खुद एक इंटरव्यू में उसकी जमकर तारीफ की थी और दोनों के शौक कितने मिलते-जुलते हैं, ये भी बताया था.*
*मस्क के बीच में आते ही अब वही दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति की गले की फांस क्यों बन गया है.*
*जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर था. अमेरिका समेत अन्य देशों की मशहूर हस्तियों के साथ उसके करीबी संबंध थे.*
*■ जेफरी एपस्टीन पर नाबालिगों से वैश्यावृति करवाने के आरोप लगे थे. एपस्टीन ने मिस स्वीडन ईवा एंडरसन डबिन और पब्लिशर रॉबर्ट मैक्सवेल की बेटी गिस्लेन मैक्सवेल जैसी महिलाओं को डेट किया, हालांकि कभी शादी नहीं की.*
*■ एक यौन अपराधी के रूप दोषी ठहराए जाने के बाद 10 साल जेल में बंद रहने के बाद 10 अगस्त 2019 को वह न्यूयॉर्क की जेल में मृत पाया गया था. कहा गया कि उसने आत्महत्या कर ली.*
*■ ट्रंप और एपस्टीन के याराने की बात खुद ट्रंप ने साल 2002 में कुबूल की थी. उन्होंने न्यूयॉर्क पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जेफरी को वह 15 सालों से जानते हैं. वह बहुत ही शानदार इंसान है. उसके साथ रहना भी बहुत मजेदार होता है.*
*■ ट्रंप ने ये भी कहा था कि उसे भी उतनी ही सुंदर महिलाएं पसंद हैं, जितनी कि उनको. जिनमें से कई महिलाओं की उम्र कम है.*
*■ 1997 के दशक में जेफरी एपस्टीन और ट्रंप की दोस्ती बढ़ती गई. ट्रंप ने उसके कंधे पर हाथ रखकर पाम बीच पर एक फोटो भी खिंचवाई थी, जिसमें वह मुस्करा रहे हैं. दोनों का सोशल स्टेटस एक जैसा था. दोनों को ही लड़कियों में खास दिलचस्पी थी. ये सभी बातें एक जैसी होने की वजह से दोनों की दोस्ती सालों तक चली.*
*■ दोनों ने संग मं खूब क्लब पार्टियां कीं और खूब लंच-डिनर किया. कई पार्टियों में दोनों साथ-साथ देखे गए. दोनों की नजदीकी की वजह उनका एक जैसा सोशल स्टेटस और लड़कियों में खास दिलचस्पी होना भी था.*
*■ एपस्टीन और ट्रंप की बदनाम दोस्ती चर्चा एक बार फिर से इसलिए हो रही है, क्यों कि मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप का नाम पस्टीन फाइलों में है, इसीलिए उन्हें जारी नहीं किया जा रहा है.*
*■ मस्क ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि बहुत बड़ा बम गिराया जाए.' इस दावे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के बाल यौन शोषण करने वाले शख्स के साथ पुराने रिश्तों के को फिर से जांच के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है. हालांकि अब तक ट्रंप की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है.*
*■ 2004, ये वो साल था जब ट्रंप और एपस्टीन की दशकों पुरानी दोस्ती में अचानक दरार आ गई. दोनों अरबपति बिजनेसमैन जो कभी न्यूयॉर्क से पाम बीच पर एक साथ घूमते थे. क्लबों में खूब पार्टी करते थे. एक साथ लंच-डिनर करते थे. प्रॉपर्टी के बिजनेस में दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे.*
*■ यौन शोषण के आरोपों में 20 साल की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद एपस्टीन ने साल 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी. एपस्टीन भी ट्रंप की तरह ही अरबपति हुआ करता था. एक वक्त था जब वह और ट्रंप जिगरी माने जाते थे. दोनों के याराने के कई किस्से सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं.*
*ट्रंप जब राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे थे तो अमेरिका की एक अदालत ने कुछ दस्तावेज जारी किए थे. जिनमें एपस्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगने वाली महिला ने ट्रंप के काले कारनामों को भी उजागर किया था. उसने दावा किया था कि उसके पास बिल क्लिंटन, प्रिंस एड्रयू जैसी हस्तियों के साथ ही ट्रंप के सेक्स टेप भी मौजूद हैं. दस्तावेजों में कहा गया था कि ये टेप खुद ट्रंप के दोस्त एपस्टीन ने रिकॉर्ड किए थे. महिला ने ट्रंप का एपस्टीन के न्यूॉयॉर्क स्थित घर पर खूब आने-जाने का भी जिक्र किया था.*
🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷