हंसराज भारतीय झालावाड़
हंसराज भारतीय झालावाड़
May 22, 2025 at 05:29 PM
उर्मिला तिगाया पुत्री श्री पोकरराम मेघवाल निवासी बालरवा तहसील तिंवरी जिला जोधपुर ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा (कला वर्ग) में 99.60% अंक लाकर स्टेट टॉप किया है। उर्मिला के पिता पोकरराम खेतिहर मजदूर है जो भू-स्वामी के खेत पर 30% के एवज में बंटाई पर काम करते हैं। बिटिया ने घर की विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी स्टेट टॉप कर बता दिया कि प्रतिभाएं सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। बालिका ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी 97% अंक प्राप्त किए थे। इस विराट सफलता पर बिटिया उर्मिला, उनके पिताजी श्री पोकरराम मेघवाल व उनके परिवार के साथ ही महादेव आदर्श विद्या मंदिर बालरवा के संचालक श्री भीखाराम खोरवाल Bhikharam Khorwal Balarwa को भी आकाश भर बधाई। Proud of you!
Image from हंसराज भारतीय झालावाड़: उर्मिला तिगाया पुत्री श्री पोकरराम मेघवाल निवासी बालरवा तहसील तिंवरी ज...
👍 ❤️ 7

Comments