
Anjuman Zeya E Akhtar
June 10, 2025 at 02:20 AM
🌟 यौम-ए-मेहमान-ए-काबा 🌟
आज से ठीक 12 साल पहले, 10 जून 2013 को, एक तारीखी और रूहानी वाकिया पेश आया।हमारे प्यारे पीरो मुर्शिद हुज़ूर ताजुश्शरिअह मुफ्ती अख़्तर रज़ा खान क़ादरी رحمۃ اللّٰہ علیہ और उनके जानशीन हुज़ूर क़ाइद-ए-मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद अस्जद रज़ा खान ہفیظہ اللہ काबा शरीफ 🕋 के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने ग़ुस्ल-ए-काबा में हिस्सा लिया, काबा शरीफ के अंदर नमाज़ अदा फरमाई और वहाँ मौजूद लोगों ने उनसे दुआएँ करवाई ।❣️
सुब्हानअल्लाह! यह है हुज़ूर ताजुश्शरिअह और हुज़ूर क़ाइद-ए-मिल्लत की मकबूलियत का आलम।🌹
मौला सलामत रखे मेहमान-ए-काबा हुज़ूर क़ाइद-ए-मिल्लत को आमीन यारब्बल आलमीन 🤲
#yaumemehmaanekaaba #huzoortajushshariah #huzoorqaaidemillat
❤️
1