"Message Of Islam'' ,Quran or Hadees,
"Message Of Islam'' ,Quran or Hadees,
May 29, 2025 at 01:39 AM
इबादत है ये क़ुर्बानी बिहुक्म-ए-रब अदा करना इबादत है ये क़ुर्बानी अगर हो ख़ुशदिली से तो सआदत है ये क़ुर्बानी सबक़ मिलता है ये हमको ख़लीलुल्लाह से लोगो कि हर ख़्वाहिश पे सब्र ओ इस्तिक़ामत है ये क़ुर्बानी ज़रूरी है कि नीयत साफ़ हो और शौक़ हो दिल में इसी सूरत में ख़ालिक़ की इताअत है ये क़ुर्बानी न क़ुरआन का न फ़रमान-ए-नबी का पास है जिनको तो ऐसों के लिये तो फ़ेअल-ए-हैरत है ये क़ुर्बानी कलाम-ए-पाक भी इस बात पर शाहिद है ऐ मुनव्वर हमारे पास इब्राहीमी सुन्नत है ये क़ुर्बानी 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 Follow the "Message Of Islam''हदीस और कुरान"Islamic Light"Quran Aur Hadees"रहमत का पैगाम" channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaHIk5W47Xe2TrHa820Z

Comments