
"Message Of Islam'' ,Quran or Hadees,
May 30, 2025 at 03:11 AM
क़ुरबानी वाजिब होने की शर्तें:
1. मुसलमान हो – गैर-मुस्लिम पर क़ुरबानी वाजिब नहीं है।
2. मुक़ीम हो (स्थायी निवासी हो) – मुसाफ़िर (यात्रा पर हो) पर क़ुरबानी वाजिब नहीं है।
3. आज़ाद हो – ग़ुलाम पर क़ुरबानी वाजिब नहीं है।
4. बालेग़ हो (साबालिग हो) – नाबालिग़ पर क़ुरबानी वाजिब नहीं है।
5. आक़िल हो (समझदार हो) – दीवाने (पागल) पर क़ुरबानी वाजिब नहीं है।
6. मालदार हो – जो निसाब (एक निश्चित संपत्ति की मात्रा) का मालिक हो, उस पर क़ुरबानी वाजिब होती है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Follow the "Message Of Islam''हदीस और कुरान"Islamic Light"Quran Aur Hadees"रहमत का पैगाम" channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaHIk5W47Xe2TrHa820Z
