
राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
June 1, 2025 at 11:46 AM
पेंशन बीमा की राशि मेरे खाते में
आज रविवार का अवकाश होते हुवे भी जमा हो गयी है।।इस तरह से ही सभी पेंशनर की पेंशन और कर्मचारियों/ अधिकारियों का वेतन भी रविवार का और/या अन्य अवकाश होने पर भी उनके बैंक खातों में जमा हो सकती है।
कृपया सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर के समाधान करवाने का प्रयास करावें।
निवेदक,
बिरदा सिंह रावत,
पूर्व शिक्षा उपनिदेशक,
मदारपुरा मदार,अजमेर।
उत्तर:-By Baboo Lal Nai,Retired Accounts Officer,Government of Rajasthan,Mobile Number 8104320831,8302078483: 👆आपकी ये पेंशन बीमा की राशि किसी पूर्व कार्यदिवस को ही LIC के द्वारा अंतरित की गई थी जो प्रक्रियात्मक विलम्ब के कारण से रविवार को आज आपके बैंक खाते में जमा हुई है।
कोषालय सचिवालय,जयपुर के द्वारा अधिकांश पेंशनर के पेंशन बिल्स तथा प्रदेश के सभी कोषालयों और उप कोषालयों के द्वारा वेतनादि के अधिकांश बिल्स उनकी भुगतान की देय तिथि 1.6.2025 से पूर्व ही पारित करके RBI/बैंक्स को भिजवा दिए गए हैं।
अब इनकी राशि पेंशनर/कर्मचारियों/अधिकारियों के बैंक खातों में जमा करवाने का काम RBI/बैंक्स का ही है। ये सभी बैंक्स अवकाशों के दिनों में खातों में देय राशियों का भुगतान जमा करवाने हेतु अपने नियोजित किए जाते वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को भुगतान करने हेतु राजस्थान सरकार से अति समय कार्य भत्ता (Overtime work Allowance) की राशि देने की मांग करते हैं जो वह उनको देने को तैयार नहीं है। अत: उनके द्वारा इनका भुगतान कार्य दिवस (सों)को ही जमा करवाया जाएगा।