RSS  संघ को समझना है तो शाखा में आओ......
RSS संघ को समझना है तो शाखा में आओ......
June 13, 2025 at 08:52 AM
कांग्रेस द्वारा पोषित सैकड़ो वामपंथी ngo है लेकिन उन्हें कभी आपने किसी संकट में सेवा करते नहीं देखा होगा, आपने उन्हें हमेशा शाहीन बाग, आतंकियों के मानव अधिकार घुसपैठियों के राशन पानी और उनके मानव अधिकारों के लिए ही लड़ते देखा होगा। लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में किसी भी घटना दुर्घटना पर तुरंत सेवा कार्यों के लिए मैदान में उतर जाता है। मैं यह पोस्ट कोई आरएसएस की वाहवाही करने के लिए नहीं कर रहा हूं ना उसके प्रचार के लिए कर रहा हूं उसे इन दोनों चीजों को करने की जरूरत नहीं है और खुद के सेवा कार्यों को खुद के मुंह से प्रचारित करने की तो बिल्कुल नहीं है। मैं तो सिर्फ इसलिए यह पोस्ट कर रहा हूं कि कांग्रेस वामपंथी पोषित जितने ngo हैं यह देश में किसी घटना दुर्घटना या संकट के समय कहां होते हैं इन्हें कभी सेवा कार्य करते हुए क्यों नहीं देखा गया। हर जगह सिर्फ आरएसएस ही क्यों दिखता है ? इसका कारण है क्योंकि आरएसएस का स्वभाव ही सेवा का है और कांग्रेस वामपंथी पोषित एनजीओ का स्वभाव ही समाज को तोड़ने का है। इसलिए दोनों अपना-अपना काम कर रहे है। कहीं जहां जातिवादी जहर और घुसपैठियों की शरण दिखने को मिले वहां कांग्रेस वामपंथी पोषित ngo दिखते हैं ओर जहां देश मे कोई संकट दुर्घटना आपदा होती है वहां आरएसएस के स्वयंसेवक मैदान में सेवा करते हुए दिखते हैं। दोनों की परवरिशों और संस्कारों में बहुत फर्क है। जय जय श्री राम🚩🚩
Image from RSS  संघ को समझना है तो शाखा में आओ......: कांग्रेस द्वारा पोषित सैकड़ो वामपंथी ngo है लेकिन उन्हें कभी आपने किसी ...
🙏 ❤️ 👍 🚩 👌 💯 52

Comments