दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
दैनिक जीवन केशरी अयोध्या-- खबरों के साथ, खबरों का दमदार असर
June 7, 2025 at 02:32 AM
*⚜═👬📚एज्युकेशन ग्रुप📚👬═⚜* 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔 *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏* *🙏शुभप्रभातम् जी🙏* *इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..* *📝आज दिनांक 👉* *📜 07 जून 2025* *शनिवार* *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1947 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082 *🇮🇳मास-* ज्येष्ठ *🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष *🗒तिथि-* द्वादशी पूर्णरात्रि *🌠नक्षत्र-* चित्रा - 09:40 तक *🌠पश्चात्-* स्वाति *💫करण-* बव - 18:06 तक *💫पश्चात्-* बालव *✨योग-* वरियान - 11:16 तक *✨पश्चात्-* परिघ *🌅सूर्योदय-* 05:22 *🌄सूर्यास्त-* 19:17 *🌙चन्द्रोदय-* 15:54 *🌛चन्द्रराशि-* तुला - दिनरात *🌞सूर्यायण -* उत्तरायण *🌞गोल-* उत्तरगोल *💡अभिजित-* 11:52 से 12:47 *🤖राहुकाल-* 08:51 से 10:35 *🎑ऋतु-* ग्रीष्म *⏳दिशाशूल-* पूर्व *✍विशेष👉* *_🔅आज शनिवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी द्वादशी पूर्णरात्रि , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , निर्जला / भीमसेनी एकादशी व्रत (वैष्णव यानी साधु - संन्यासी आदि के लिए) , त्रिस्पर्शा महाद्वादशी , चम्पक द्वादशी (बंगाल) , द्वादशी में त्रिविक्रम पूजा , श्री श्यामबाबा द्वादशी , दक्षिणात्यों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रतारम्भ , दक्षिणात्यों के त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत का प्रथम संयम (पूर्णिमा पक्ष , गुजरात) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 09:40 से सूर्योदय तक , द्विपुष्कर योग सूर्योदय से 09:40 तक , शनि उ.भा. में 14:36 पर , ईद - उल - जुहा (बकरीद) , धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज जयंती (तिथि के अनुसार) , भगवान सुपार्श्वनाथ जी जन्म - तप कल्याणक (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी) , श्री महेश श्रीनिवास भूपति जन्म दिवस , श्री बासप्पा दानप्पा जत्ती स्मृति दिवस व विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस।_* *_🔅कल रविवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी द्वादशी 07:20 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , द्वादशी तिथि की वृद्धि , प्रदोष व्रत।_* *🎯आज की वाणी👉* 🌹 *अनालोक्य व्ययं कर्ता* *ह्यनाथः कलहप्रियः।* *आतुरः सर्वक्षेत्रेषु* *नरः शीघ्रं विनश्यति ।।* *भावार्थ👉* _बिना सोचे समझे खर्च करने वाला, कोई सहायक न होने पर भी लड़ाई करने वाला और प्रत्येक कार्य में शीघ्रता (जल्दबाजी) करने वाला शीघ्र नष्ट हो जाता है ।_ 🌹 *7 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉* 1099 – यरुशलम में पहले क्रुसेडर्स पहुंचे। 1413 – नेपल्स के राजा लैडिसलाव ने रोम पर कब्जा किया। 1539 - बक्सर के निकट चौसा की लड़ाई में अफ़गान शेरशाह सूरी ने मुग़ल बादशाह हुमायूँ को हराया। 1546 – इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड/आयरलैंड के साथ आंद्रेस शांति समझौता किया। 1557 – इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 1654 – लुई चतुर्दश फ्रांस के राजा बने। 1692 – कैरिबियाई देश जमाइका के पोर्ट राॅयल में भूकंप से तीन हजार लोगों की मौत। 1769 - डैनियल बून ने केंटुकी के ब्लूग्रास राज्य की तलाश शुरू की। 1780 – एंटी-कैथोलिक दंगा लंदन में शुरू हुआ जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई। 1801 - पुर्तगाल और स्पेन ने बदाजोज़ की संधि पर हस्ताक्षर किए, जिसके परिणामस्वरूप पुर्तगाल ने ओलिवेन्झा शहर को खो दिया। 1809 - दुराणी साम्राज्य के शुजा शाह ने ब्रिटिशों के साथ एक संधि पर हस्ताक्षर किये। 1827 - यूनानी रक्षकों ने जनरल रशीद पाशा की कमान के तहत मिस्र की सेनाओं को एथेंस में आत्मसमर्पण किया। 1832 - रिफॉर्म एक्ट यूनाइटेड किंगडम में कानून बना। 1839 - हवाई अधिकारों का घोषणापत्र हस्ताक्षरित किया गया। 1862 – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा ब्रिटेन दास व्यापार खत्म करने पर राजी हुए। 1863 – फ्रांसीसी सेना ने मेक्सिको शहर पर कब्जा किया। 1864 – अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति के लिए दूसरी बार रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाये गये। 1892 - मिनियापोलिस में रिपब्लिकन सम्मेलन शुरू हुआ। 1893 – महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया। 1898 - अमेरिका की सामाजिक लोकतंत्र पार्टी ने पहला राष्ट्रीय सम्मेलन, शिकागो में रखा। 1906 - कनार्ड लाइनर आरएमएस लुसेतिया को ग्लासगो में दुनिया के सबसे बड़े जहाज के रूप में लॉन्च किया। 1929 – वेटिकन सिटी एक संप्रभु देश बना। 1939 – जार्ज षष्टम तथा एलिजाबेथ ब्रिटेन के पहले राजा और रानी बने जिन्होंने अमेरिका का दौरा किया। 1948 – वामपंथियों ने पूरी तरह से चेकोस्लोवाकिया पर कब्जा कर लिया। 1949 - डॉक वर्कर्स ने यूनाइटेड किंगडम में हड़ताल शुरू की। 1966 – सोनी कॉर्पोरेशन ने अपने नए ब्रांड वाला वीडियो टेप रिकॉर्डर पेश किया। 1975 – पहले विश्व कप का पहला मैच भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉडर्स स्टेडियम में खेला गया। इसमें भारत की हार हुई (कन्फर्म नहीं)। 1979 – भारत के दूसरे उपग्रह भास्कर-एक को सोवियत संघ के बीयर्स लेक से छोड़ा गया। 1995 - नार्मन थैगार्ड अंतरिक्ष की कक्षा में सबसे लम्बे समय तक रहने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बने। 1998 - स्पेन के कार्लोस मोया ने फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता का पुरुष एकल ख़िताब जीता। 1999 - श्रीलंका में प्रचलित आव्रजन नियम निरस्त। 2000 - एक अमेरिकी अदालत द्वारा माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी को दो भागों में बांटने का निर्देश। 2004 - इस्रायली मंत्रिमंडल ने गाजा क्षेत्र से बस्तियाँ हटाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दी। 2006 - भारत द्वारा नेपाल को आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए एक अरब रुपये देने का निर्णय। 2007 - अमेरिका ने सऊदी अरब के राजदूत रहे प्रिंस बांदरे बिन सुल्तान के हथियारों की दलाली में करोड़ों पाउंड के घोटाले का खुलासा। 2008- उत्तर प्रदेश सरकार ने रसोई गैस पर लगने वाले 4% वैट को पूरी तरह से समाप्त घोषित किया। 2013 – चीन के शियामेन में एक बस में आग लगने से 42 लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हुए। 2014 - मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन महिलाओं का टेनिस जीता। 2016 - इस्तांबुल के केंद्रीय पुलिस पर कार बम हमले में 11 लोग मारे गए। 2019 - दक्षिण कश्मीर के पंजारन (पुलवामा) में गुरुवार देर शाम शुरू हुई मुठभेड़ लगभग 16 घंटे बाद जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के मारे जाने के साथ समाप्त हुई। 2020 - मालदीव में फंसे 700 भारतीय नागरिकों को लेकर नौसेना का जहाज ‘जलाश्व’ तूतीकोरिन बंदरगाह पर पहुंचा। 2020 - अंतरिक्ष यात्री एवं समुद्र विज्ञानी काथी सुल्लीवन (Kathy Sullivan) इतिहास में पहली महिला एवं पाँचवीं व्यक्ति बन गईं, जो महासागरों में सबसे गहरे तल तक पहुँची हैं जिसे मारियाना ट्रेंच में चैलेंजर डीप/गर्त (Challenger Deep) कहा जाता है। 2021 - महाराष्ट्र के पुणे के पिरांगुट इलाके में रसायन के एक कारखाना में भीषण आग लगने से लगभग 12 कामगारों की मौत और 15 अन्य लापता हो गए। वहीं पश्चिम बंगाल में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, 3 जिलों में 26 लोगों की मौत हुई। 2021 - पाकिस्तान में एक छोटे बाजार में एक गैस सिलेंडर फटने से 8 लोगों की मौत और 2 अन्य लोग घायल हुए। दूसरी तरफ पाकिस्तान में एक एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे हुए डिब्बों से टकराने से 51 लोगों की मौत व 100 से अधिक लोग घायल हुए। 2021 - माली में पूर्व सैन्य शासक कर्नल असिमी गोइता ने कार्यवाहक सरकार के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। 2021 - संयुक्त राष्ट्र, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया। 2021 - स्‍वदेश में निर्मित तीन उन्‍नत हल्के हेलीकॉप्टर एम के-थ्री भारतीय नौसेना बेड़े में शामिल। 2022 - उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का गैबॉन, सेनेगल और कतर का दौरा समाप्त हुआ। 2022 - भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने विजिटर्स कांफ्रेस 2022 का उद्घाटन किया व विजिटर्स पुरस्कार 2022 प्रदान किए। 2023 - जर्मनी की TKMS व भारत की MDA के बीच भारतीय नौसेना की पनडुब्बी परियोजना के लिए समझौता हुआ। 2023 - उत्तरी अफगानिस्तान में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त, 9 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हुई। 2023 - ओडिशा के जाजपुर - क्योंझर में मालगाड़ी से छह की मौत व अन्य दो गंभीर रूप से घायल हुए। 2023 - जी 20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक गोवा में संपन्न हुई। 2024 - भारत और अमेरिका के बीच 2024 के लिए पहली कमांड एवं कंट्रोल कम्पेटिबिलिटी बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। *7 जून को जन्मे व्यक्ति👉* 1909 - वर्जीनिया एपगर - अमेरिकी प्रसूति एनेस्थेटिस्ट थीं। 1914 - ख़्वाजा अहमद अब्बास- प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक का जन्म पानीपत में हुआ। 1954 - टीकू तलसानिया - टीकू तलसानिया हिन्दी फ़िल्मों के एक हास्य अभिनेता। 1974 – भारतीय टेनिस सुपरस्टार महेश भूपति का जन्म चेन्नई में हुआ। 1998 - पैरालंपिक में रिकॉर्ड तोड़ने वाले जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल(06 जुलाई 1998 का भी वर्णन)। *7 जून को हुए निधन👉* 1631 – मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज की 39 वर्ष की आयु में चौहदवें बच्चे के जन्म के दौरान बुरहानपुर में मृत्यु। 1954 - एलेन ट्यूरिंग - अंग्रेज़ गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक थे। 2002 - बी डी जत्ती - फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति। 2011 - नटराज रामकृष्ण - भारत के एक नृत्य गुरु थे। 2016 - अंबर गुरुंग - एक नेपाली , संगीतकार , गायक, और गीतकार थे। 2020 - प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा (39) का निधन हुआ। 2023 - ईरानी पेशेवर पहलवान द आयरन शेक (81) का निधन हुआ। 2024 - जर्मन संगीत रचयिता एर्नस्टालब्रेख्ट स्टीबलर (90) का निधन हुआ। 2024 - अमेरिकी यूएसएएफ मेजर जनरल और नासा अंतरिक्ष यात्री बिल एंडर्स (90) का एक निजी विमान उड़ाते समय दुर्घटना में निधन हुआ। *7 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉* 🔅 धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज जयंती (तिथि के अनुसार)। 🔅 भगवान सुपार्श्वनाथ जी जन्म - तप कल्याणक (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी)। 🔅 श्री महेश श्रीनिवास भूपति जन्म दिवस। 🔅 श्री बासप्पा दानप्पा जत्ती स्मृति दिवस। 🔅 विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस। 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 *आज का राशिफल* *07 जून 2025 , शनिवार* मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन व्यस्त रहेगा लेकिन समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। यात्रा योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा। वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा। मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा। कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा। कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं। तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा। वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा। धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें । मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा। कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा। रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा। 🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। 🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷 🙏धन्यवाद।🙏 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 . *जय श्री राम* *शनिवार, 07 जून 2025 के मुख्य समाचार* 🔸Bangladesh elections 2026: बांग्लादेश में अप्रैल में होंगे आम चुनाव, भारी दबाव में मुहम्मद यूनुस ने किया ऐलान 🔸मोदी सरकार के 11 साल-BJP ने उपलब्धियां गिनाईं:मेडिकल कॉलेज दोगुने हुए, 17 करोड़ नौकरियां निकलीं; PM बोले-युवा विकसित भारत संकल्प के अहम भागीदार 🔸नौसेना को मिलेगा पहला एंटी सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट:INS अर्णाला को महाराष्ट्र के किले से मिला नाम; 18 जून को विशाखापट्‌टनम में कमीशनिंग 🔸उद्धव ने राज ठाकरे के साथ आने के संकेत दिए:गठबंधन पर बोले- जनता जो चाहेगी, वही होगा; 2006 में शिवसेना से अलग होकर मनसे बनी थी 🔸जी-7 समिट में शामिल होने का पीएम मोदी को न्योता, कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने किया फोन 🔸1486 करोड़ रुपये लागत, भूकंप और बम भी बेअसर, अद्भुत है भारत का चिनाब ब्रिज 🔸Corona Cases In India: कोरोना का कोहराम जारी! एक्टिव केस 5,364 के पार 55 लोगों की हुई मौत 🔸‘नरेंद्र मोदी का वादा है JK में विकास रुकने नहीं दूंगा…. पाकिस्तान को हमेशा याद रहेगा ऑपरेशन सिंदूर’, कटरा में बोले पीएम 🔸आरबीआई का आम आदमी को बड़ा तोहफा, रेपो रेट 0.50 प्रतिशत घटाया, सस्ती होगी लोन की ईएमआई 🔸ब्रिक्स देश‘जीरो टॉलरेंस’ की आतंकी नीति पर सहमत, भारत को सौंपी अध्यक्षता 🔸केंद्र सरकार ने लॉन्च किया 'उम्मीद' वक्फ पोर्टल, वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में आएगी पारदर्शिता 🔸माल्या का दावा-जेटली को बताकर जेनेवा गया था:पासपोर्ट रद्द हुआ तो लौट नहीं पाया, भगोड़ा नहीं हूं, निष्पक्ष जांच हो तो वापसी को तैयार 🔸अस्पताल में बेहोशी की हालत में महिला के साथ किया दुष्कर्म, नर्सिंग स्टाफ पर लगा आरोप; अलवर से चौंकाने वाला मामला 🔸मेडिकल साइंस का चमत्कार: अब बच्चे की आंख, बाल और स्किन का रंग तय कर सकेंगे पैरेंट्स! 🔸एक-एक बूंद पानी के लिए तड़प रहा पाकिस्तान, सिंधु जल संधि पर चार बार भेजा पत्र 🔸Virat Kohli FIR: विराट कोहली पर शिकायत दर्ज, RCB की विक्ट्री परेड में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत 🔸दोस्ती टूटी, दांत टूटा: चौथी क्लास की लड़ाई का 52 साल बाद बदला, दिनदहाड़े 62 साल के दोस्त पर हमला कर तोड़े दांत 🔸9 जून को लंदन में होगी अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता, ट्रंप ने किया ऐलान 🔹अगर 5-0 से हारी टीम इंडिया तो कोहली कर सकते हैं संन्यास से वापसी : माइकल क्लार्क सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡लखनऊ- सीएम योगी का आज का कार्यक्रम, सूचना विभाग की बैठक में शामिल होंगे CM,सुबह, 9.15 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक, व्यापार कर विभाग की समीक्षा बैठक में होंगे शामिल,6 बजे समीक्षा बैठक में शामिल होंगे सीएम ➡लखनऊ- देश में आज धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद\, बकरीद पर यूपी के सभी जिलों की पुलिस सतर्क, संवेदनशील इलाकों पर रखी जा रही नजर, ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर, सोशल मीडिया की लगातार हो रही मॉनिटरिंग विवादित वीडियो डालने पर होगा एक्शन, नमाज के लिए मस्जित में पहुंच रहे लोग, मस्जिदों के पास भारी पुलिस बल तैनात, सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगी कुर्बानी,. प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर होगी कार्रवाई, जिलों में लगातार पुलिस कर रही पैदल गश्त ➡लखनऊ- लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह को लंदन में सम्मान , यूके इंडिया लीगल पार्टनरशिप संस्था द्वारा सम्मान , जनसेवा, राजनीति में बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित , लंदन की संसद हाउस ऑफ लॉर्ड्स में हुआ सम्मान, भारत के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मौजूद, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी रहे मौजूद, MLA के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजेश्वर सम्मानित , सरोजिनी नगर में स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण की लंदन तक गूंज ➡लखनऊ - यूपी STF को मिली कामयाबी, कछुओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा, अभियुक्त पिंकू लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा , अभियुक्त पिंकू के पास से 102 कछुए किए बरामद,अभियुक्त पिंकू को थाना बंथरा लखनऊ से पकड़ा ➡अयोध्या- बकरीद ईद उल अजहा को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा बलों ने लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा, आज मनाया जाएगा ईद उल अजहा का पर्व ➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर की दूसरी मंजिल पर मिली प्रीति की लाश,आरोपी पति फरार, फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी,थाना जलालाबाद के गुनारा गांव की घटना ➡सीतापुर - दुल्हन लेकर घर पहुंचा दूल्हा,दूल्हे का हुआ लाठी-डंडों से स्वागत, पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से किया हमला , मारपीट में दूल्हा समेत कई लोग घायल, दुल्हन के 1.5 लाख के जेवरात हुए गायब , गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद,जनपद के थान गांव इलाके का मामला ➡अलीगढ़- अलीगढ़ में भतीजे ने चाचा को मारी गोली,,पुलिस घायल को लेकर पहुंची मेडिकल कॉलेज,सीने में गोली लगने से चाचा की हुई मौत,भतीजे का नाम चीनी बताया जा रहा है, भतीजा कई मुकदमे में जेल जा चुका है, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी से इलाके की घटना ➡कन्नौज - तेज रफ्तार बाइक ने पुलिस की बाइक में मारी टक्कर, हादसे में डायल 112 बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल, हादसे में अन्य बाइक सवार युवक भी हुआ घायल,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कंडेरा पुलिया के पास की घटना ➡हरदोई- ई रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर,ई रिक्शा और बाइक सवार युवक घायल, शाहाबाद के अल्लाहपुर मोहल्ले का मामला ➡कौशाम्बी- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, लेंटर डालने के दौरान लगा था युवक को करंट, पिपरी थाना इलाके के वार्ड नम्बर 2 का मामला ➡मुजफ्फरनगर - मुज़फ्फरनगर में बकरा ईद की नमाज को लेकर अलर्ट,सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईदगाह में पढ़ी जाएगी नमाज, भारी संख्या में नमाजी बढ़ रहे हैं ईदगाह में नमाज, ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी, DM उमेश, SP सत्यनारायण ईदगाहों पर मौजूद ➡अमेठी- मामूली बात को लेकर महिला के साथ मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में कई एक साथ मारपीट करते आ रहे नजर, मारपीट के दौरान महिला की बेटी को आई चोट, महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में दी तहरीर, कमरौली थाना क्षेत्र के छिटई का पुरवा का मामला ➡मैनपुरी - मैनपुरी के जिला अस्पताल का हाल बदहाल , बिना लाइट के हो रहा है मरीजों का इलाज , अस्पताल के सभी वार्डों में बिजली गुल , भीषण गर्मी से मरीजों का जीना हुआ मुश्किल , बार्ड में नहीं पहुंच रही है बिजली की सप्लाई , अंधेरे में हो रहा अस्पताल में मरीजों का उपचार , स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, मोबाइल की रोशनी में रहने को मजबूर है मरीज ,शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला ➡अलीगढ़ - गांव में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद, मूर्ति लगाने को लेकर 2 लोगों के बीच हुई गाली गलौज, BJP ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान पति के बीच विवाद, दोनों के बीच हुई गाली गलौज का ऑडियो वायरल, वेलोठ गांव की प्रधान पुष्पा रानी के पति है राजीव शर्मा , BJP ब्लाक प्रमुख भगवान देवी के प्रतिनिधि है अरुण फौजी ➡कन्नौज- पैगंबर साहब पर की गई टिप्पणी पर आक्रोश, धर्मगुरु उमेश पुरी ने की अमर्यादित टिप्पणी, एक निजी चैनल पर डिबेट के दौरान की टिप्पणी, टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समाज पहुंचा कोतवाली,छिबरामऊ कोतवाली में केस दर्ज करने की मांग ➡कन्नौज- अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने दबोचा, 19 पउआ शराब के साथ पुलिस ने किया अरेस्ट,कानपुर के उत्तरीपुरा का राजेश बेच रहा था शराब,विशुनगढ़ थाना पुलिस ने सूचना पर किया अरेस्ट ➡सोनभद्र- नदी में लापता युवक का शव उतराता मिला, ग्रामीण ने उतराता शव देख पुलिस को दी सूचना,ग्रामीण ने खुद नदी से निकाला शव,ओबरा के रेणुका नदी का मामला ➡रायबरेली-बीच सड़क पर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पति की जमानत कराने आई थी महिला, महिला ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला के पति का पुलिस ने किया था चालान,हंगामा बढ़ता देख सिपाहियों ने पहुंचाया कोर्ट, महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप,महराजगंज तहसील गेट के पास का पूरा मामला ➡रायबरेली- कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से 10 लीटर शराब बरामद, अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज है आधा दर्जन केस,खीरो पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार ------------------------------------------------------------------------------ *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏
👍 1

Comments