Devender Kadyan
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 2, 2025 at 06:56 AM
                               
                            
                        
                            दृष्टि ही जीवन है,
आइए नेत्रों का रखें ख़्याल।
आज एम्स नई दिल्ली एवं मंथन आई हेल्थ केयर फाउंडेशन के सहयोग से और आनन्दमूर्ति गुरुमाँ जी की कृपा से गन्नौर, सोनीपत स्थित ऋषि चैतन्य आश्रम में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया गया। इस शिविर में शिरकत कर गुरुमाँ का आशीर्वाद पाने एवं सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ऐसे शिविरों का आयोजन समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना को भी सशक्त बनाता है।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            💐
                                        
                                    
                                    
                                        20