Devender Kadyan
4.2K subscribers
About Devender Kadyan
M.L.A Ganaur Founder of Mannat Group Sr. Vice President : Wrestling Federation of India
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
विश्व पटल पर भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराने वाले "फ्लाइंग सिख" के नाम से मशहूर स. मिल्खा सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। वे सिर्फ धावक नहीं थे, वे भारत की आत्मा की रफ्तार थे। आज भी हर युवा के सीने में उनका जोश दौड़ता है!

आज सोनीपत की राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप, ऋषिहुड विश्वविद्यालय में आयोजित ‘पॉलिसी बूट कैंप 2025’ का हिस्सा बनना मेरे लिए एक गर्व का क्षण रहा, जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। इस अवसर पर अपनी जीवन यात्रा को दर्शकों के साथ साझा कर एवं युवाओं से संवाद कर अत्यंत खुशी महसूस हुई।
पिता के लिए सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन उनका है। मेरे पिता मेरी जान है, मेरी पिता मेरी शान है। वो छांव हैं धूप में, वो हिम्मत हैं मुश्किलों में। पिता वो हैं जिनका कर्ज़ उम्र भर नहीं चुकाया जा सकता। पितृ दिवस पर हर पिता को नमन, जो बिना कहे सब कुछ सह जाते हैं, जो अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के नाम कर जाते है। पिता है तो हम हैं।