सहजयोग समाचार–कोटा सामूहिकता द्वारा संचालित
June 1, 2025 at 05:58 PM
*आत्मसाक्षात्कार के पश्चात उनकी अति गंभीर स्वास्थ्य समस्या ठीक हो गई।* जय श्री माताजी मिलिए हमारे कोटा के नए सहजी परिवार श्री नीरज सोनी और श्रीमती तृप्ति सोनी से। नीरज भैया वर्तमान में कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में निवास करते है और एक फार्मा कंपनी में कार्यरत है। नीरज भैया को विगत वर्ष बेहद ही गंभीर लकवे का अटैक हुआ और इसके परिणामस्वरूप भैया पूरे एक वर्ष तक बिस्तर पर रहे। लकवे में सुधार के पश्चात उसके साइड इफ़ेक्ट के रूप में भैय्या *इंसोमेनिया – (नींद नही आने की गंभीर बीमारी)* से पीड़ित हो गए। भैया अभी पिछले अनेकों माह से ठीक तरीके से सो नहीं पाए थे। भैया हमारे कोटा के सहजी भाई श्री लोकेश खंडेलवाल के पूर्व परिचित थे। लोकेश भैया द्वारा उनको सहज योग की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। एक अति अभूतपूर्व संयोग के रूप में नीरज सोनी भैय्या का निवास हमारे कोटा के एक और प्रिय सहजी भाई श्री अनिल विजय के बिलकुल ही समीप था। श्री नीरज सोनी और उनकी धर्मपत्नी आत्मसाक्षात्कार हेतु श्री अनिल विजय भैया के घर पहुंचे वहां पर उनको परम पूज्य श्री माताजी की कृपा से आत्मसाक्षात्कार की प्राप्ति हुई। आत्मसाक्षात्कार प्राप्ति के पश्चात प्रथम दिवस ही नीरज सोनी भैया को अत्यंत ही गहरी निद्रा प्राप्त हुई और उन्होंने 12 घंटे की निद्रा का आनंद अनेकों माह के पश्चात उठाया। इसके पश्चात ही श्री अनिल विजय भैया और सरिता भाभी के द्वारा उनको सहज ध्यान और जल क्रिया की जानकारी प्रदान की गई। आज नीरज भैया और भाभी लगातार दो माह से नियमित ध्यान और जल क्रिया का अभ्यास कर रहे है। प्रत्येक साप्ताहिक ध्यान केंद्र पर सामूहिक हो रहे है, और आज ही भैया के द्वारा बताया गया है कि अब वह जब भी सोनें की इच्छा मात्र करते है तत्क्षण उनको गहरी निद्रा आ जाती है और वह अपने अंदर भी आनंद और स्वस्थता का अनुभव कर रहे है। भैया और भाभी इस परम कृपा हेतु परम् पूज्य श्री माताजी को अनेक धन्यवाद समर्पित कर रहे है। जय श्री माताजी
Image from सहजयोग समाचार–कोटा सामूहिकता द्वारा संचालित: *आत्मसाक्षात्कार के पश्चात उनकी अति गंभीर स्वास्थ्य समस्या ठीक हो गई।*...
🙏 ❤️ 👍 😢 131

Comments