RAJESH KUMAR SHARMA
RAJESH KUMAR SHARMA
June 12, 2025 at 01:37 AM
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *गुरुवार - 12- जून -2025* 👇🏻 *===============================* *1* जयशंकर बोले- ओसामा को पाकिस्तान ने छुपाकर रखा, उसपर भरोसा करना मुश्किल; भारत क्या करे किसी को यह तय करने का हक नहीं *2* BSF जांबाजों को जर्जर और गंदे डिब्बे क्यों दिए? रेल मंत्री का फूटा गुस्सा, चार अफसर सस्पेंड,अमरनाथ जा रहे BSF जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मिली, सीटों पर गद्दी नहीं, टॉयलेट टूटा, कॉकरोच थे; *3* झारखंड समेत तीन राज्यों में 6 हजार करोड़ के दो रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, मोदी कैबिनेट का फैसला *4* निगरानी क्षमता बढ़ा रहा भारत, लेकिन तेजी से बदलते खतरे समझने होंगे', CISC एयर मार्शल दीक्षित का बयान *5* भाजपा के नए अध्यक्ष का चुनाव 21 जुलाई तक संभव, अगले हफ्ते से कवायद तेज होगी, 10 राज्यों में भी नए अध्यक्ष चुने जाएंगे *6* भाजपा सूत्रों का दावा-मणिपुर में फिलहाल नई सरकार नहीं बनेगी, मैतेई-कुकी-जो समुदायों में सुलह प्राथमिकता; अभी राष्ट्रपति शासन ही रहेगा *7* तत्काल टिकट- अब आधार जरूरी, 1 जुलाई से नियम लागू, IRCTC की एप-वेबसाइट पर वेरिफिकेशन होगा, पहले 30 मिनट एजेंट्स नहीं कर पाएंगे बुकिंग *8* भाजपा सांसद का मंत्री बेटे के बयान से किनारा, नितेश राणे ने कहा था- देवेंद्र फडणवीस सबके बाप; पिता बोले- महाराष्ट्र CM लोगों के सेवक *9* सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, राजा रघुवंशी की मां से गले मिलकर रोया सोनम का भाई, कहा-हमने उससे सारे रिश्ते तोड़े *10* हिंदुओं के घर-दुकानें लूटी गई, ममता राज में पुलिस भी असुरक्षित; शुभेंदु अधिकारी के आरोप *11* कटरा-श्रीनगर वंदे भारत की सभी सीटें 10 दिन तक फुल,वंदे भारत से कश्मीर का सफर 'सुपरहिट', रिकॉर्डतोड़ बुकिंग; टिकटों की लंबी वेटिंग *12* बेंगलुरु भगदड़ मामले पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, RCB के मार्केटिंग हेड की जमानत पर फैसला होगा; कल कर्नाटक सरकार ने टीम-BCCI को जिम्मेदार ठहराया *13* भीषण सड़क हादसे में एक बेकाबू कंटेनर ने टैम्पो टैरक्स को टक्कर मारने के बाद,जयपुर-दौसा हाईवे पर मौत का तांडव, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत,शादी की शहनाई मातम में डूबी! *14* AC का टेम्परेचर 20°C से कम नहीं कर पाएंगे, ग्लोबल वॉर्मिंग और बिजली की खपत रोकने के लिए सरकार नए नियम ला रही *15* देश में राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म,पारा 48°C पहुंचा, दिल्ली में 51°C जैसी गर्मी का एहसास; MP-UP, पंजाब-हरियाणा में भी तापमान 40°C-45°C के बीच रहा *16* मोहभंग या कोई और बड़ी वजह..., बांग्लादेश की अगली सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे मोहम्मद यूनुस; खुद किया एलान *17* पहले पानी की किल्लत और अब गर्मी का प्रकोप... 50 डिग्री पहुंचा पाकिस्तान का तापमान, पाकिस्तान पंजाब में मची त्राहिमाम *==============================* https://whatsapp.com/channel/0029VaB0xH7BfxoBhx5rqX2R

Comments