भारतीय समाचार जगत™®
June 12, 2025 at 02:54 AM
*बाड़मेर: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बाड़मेर जिला कलक्टर की अभिनव पहल-जिला स्तरीय अधिकारी बने टीबी रोगियों के निक्षय मित्र -जिला कलक्टर बनी निक्षय मित्र, टीबी रोगी को घर जाकर दिया पोषण किट ।* बाड़मेर, 11 जून। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी मरीजों को सहायता के लिए निक्षय पोषण किट योजना के तहत जिला कलक्टर की अभिनव पहल पर जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी टीबी रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र बने हैं। गुरूवार को इन निक्षय मित्रों ने टीबी मरीजों के घर जाकर पोषण किट प्रदान किए ताकि रोगी को सम्पूर्ण पोषण मिल सके और स्वस्थ हो सके। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में 69 जिला स्तरीय अधिकारी टीबी रोगियों के निक्षय मित्र बने हैं। प्रत्येक अधिकारी जिस मरीज का निक्षय मित्र बना है, उसे आगामी तीन माह तक पोषण किट देगा, जिसमें पोषक तत्वों से युक्त खाद्य सामग्री होगी। गुरूवार को इसी कड़ी में 69 अधिकारियों की ओर से टीबी रोगियों के घर जाकर पोषण किट प्रदान किए गए। *जिला कलक्टर बनी मोतीलाल की निक्षय मित्र, घर जाकर प्रदान की पोषण किट:* इस अभियान के तहत जिला कलक्टर टीना डाबी बाड़मेर के इंदिरा कॉलोनी निवासी मोतीलाल की निक्षय मित्र बनीं हैं। उन्होंने गुरूवार को उनके घर जाकर निक्षय पोषण किट प्रदान किया और मरीज को सम्बल प्रदान करते हुए सम्पूर्ण इलाज लेने की सलाह दी। *2022 में शुरू हुई थी निक्षय पोषण किट योजना:* राष्ट्रपति की ओर से टीबी मरीजों की सहायता के लिए निक्षय पोषण किट योजना का 9 सितम्बर, 2022 को शुभारम्भ किया गया था। इस किट में प्रोटीन युक्त उच्च गुणवत्ता पूर्वक खाद्य सामग्री होती है। यह किट मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है। *जिला स्तरीय अधिकारियों ने घर-घर जाकर बांटे पोषण किट:* गुरूवार को आयोजित कार्यर्क्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अलग-अलग मरीजों के घर जाकर 69 निक्षय पोषण किट का वितरण किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने ललिता को, उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने लालदास, सीएमएचओ विष्णुराम विश्नोई ने सकिना, एसडीएम शिव यक्ष चौधरी ने देवी, गुड़ामालानी एसडीएम केशव मीणा ने रतनाराम को घर जाकर निक्षय पोषण किट प्रदान किया। *1200 मरीज ले रहें हैं टीबी का उपचार, भारत सरकार भी दे रही प्रतिमाह 1 हजार रूपए:* वर्तमान में बाड़मेर जिले में 1200 मरीज टीबी का इलाज ले रहे हैं। इन मरीजों को चरणबद्ध तरीके से निक्षय पोषण किट का वितरण किया जाएगा। भारत सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत डीबीटी के माध्यम से टीबी मरीजों के खाते में प्रति माह 1000 रूपए का भुगतान किया जाता है। निक्षय पोषण योजना के माध्यम से वर्ष 2025 में अभी तक डीबीटी के माध्यम से 50 लाख रूपए का भुगतान मरीजों को किया जा चुका है। *क्या है इस पोषण किट में:* जिला कलक्टर के निर्देश पर टीबी रोगियों को प्रदान की गई पोषण किट को पूरी तरह पोषक तत्वों से भरपूर बनाया गया है। इस पोषण किट में 5 किलो बाजरी, 1 किलो मूंगफली दाना, 1 किलो मूंग दाल, 1 किलो काला चना, 1 किलो सोयाबीन गट्टा, 1 किलो सोयाबीन दाना और 1 किलो सोयाबीन तेल शामिल किया गया है। इस किट की अनुमानित लागत 800 रूपए है।

Comments