भारतीय समाचार जगत™®
June 12, 2025 at 02:58 AM
*जैसलमेर: में शादी के बाद लौटते समय कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल*
*11 जून बुधवार 2025-26*
*जैसलमेर:* राजस्थान के जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग शादी करके दूल्हा दुल्हन को लेकर लौट रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए.
*पोकरण से शादी कर लौटते समय हादसा:*
पुलिस के अनुसार दुर्घटना बासनपीर गांव के पास हुई जब अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग शादी के बाद पोकरण से वापस लौट रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
*दूल्हे समेत 3 लोगों की मौत:*
सदर थाने के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान दूल्हे लीला राम (45), उसकी बहन मूली देवी (35), हितेश (9 महीने) के रूप में हुई है और 4 घायलों को जोधपुर भेज दिया गया है. मृतक लीला राम और घायल बसंती की मंगलवार को पोकरण में शादी हुई थी. दोनों की यह दूसरी शादी थी.
🔶🔷🔜FIRST INDIA NEWS