भारतीय समाचार जगत™®
June 12, 2025 at 04:04 AM
*जयपुर : तबादलों में फिर चलेगा विधायकों की डिजायर का खेल* *शिक्षा विभाग में फिर शुरू होगा तबादलों का दौर, थर्ड ग्रेड टीचर्स को फिर करना पड़ सकता है तबादलों का इंतजार, विभाग ने मेल कर विधायकों से शिक्षाकर्मियों के मांगे नाम, विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को विभाग की ओर से भेजे गए मेल, थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का विभाग के मेल में नहीं है कोई जिक्र, ऐसे में शुरू हुई चर्चा, क्या इस बार भी नहीं हो पाएंगे थर्ड ग्रेड टीचर के ट्रांसफर* 👇👇👇👇👇👇👇👇 https://whatsapp.com/channel/0029VaHizsl7T8bYLl2pDG3E

Comments