भारतीय समाचार जगत™®
June 13, 2025 at 09:43 AM
*कृषि विभाग के 11 अधिकारी निलंबित*
उर्वरकों के अवैध भंडारण की मिली थी शिकायत, लेकिन जब्ती की कार्यवाही करने के लिए शिकायती स्थल पर नहीं पहुंचे, इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए किया गया निलंबित, सहायक निदेशक लोकेंद्र सिंह, कृषि अधिकारी सुनील कुमार बरडिया और कृषि अधिकारी प्रेम सिंह को किया गया निलंबित, निलंबन काल में कृषि आयुक्तालय जयपुर में देनी होगी उपस्थिति, कुल 11 अधिकारी किए गए हैं निलंबित
उप निदेशक कृषि (गु.नि.) बंशीधर जाट, सहायक निदेशक सचिव (गु.नि.) ज्वाला प्रताप सिंह, सहायक निदेशक कृषि (पौ.स.) गोविंद सिंह, सहायक निदेशक कृषि मुकेश कुमार चौधरी, कृषि अधिकारी (योजना) राजवीर ओला का नाम शामिल, सौरभ गर्ग तत्कालीन कृषि अधिकारी, मुकेश कुमार माली तत्कालीन कृषि अधिकारी, कैलाशचंद्र शर्मा, तत्कालीन कृषि अधिकारी को किया निलंबित