भारतीय समाचार जगत™®
June 13, 2025 at 09:51 AM
*अंबानी परिवार के सदस्यों को मिली हुई Z+ सुरक्षा का मामला* Z+ सुरक्षा की आवश्यकता की समीक्षा की मांग मांग को लेकर बार-बार याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता पर SC नाराज सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर जताई नाराजगी कहा-अदालतें किसी के लिए सुरक्षा की प्रकृति और सीमा तय नहीं कर सकतीं सरकार खतरों का मूल्यांकन करने के बाद सुरक्षा प्रदान करती है- SC ऐसे मामले में दखल देना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं- SC उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिली हुई Z+ सुरक्षा कवर को चुनौती चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की SC ने याचिकाकर्ता को मामले में बार-बार न्यायिक हस्तक्षेप की मांग करने पर आगाह किया।

Comments