
Star Educational Hub
June 12, 2025 at 09:31 AM
आज राज्य प्रधान तरुण सुहाग व राज्य कोषाध्यक्ष सुनील यादव के मार्गदर्शन तथा राज्य महासचिव राजेश शर्मा के नेतृत्व में सामान्य निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा से मुलाकात हुई । जिसके मुख्य बिंदु निम्न अनुसार है :-
1. जो भी शिक्षक साथी मॉडल संस्कृति स्कूल में स्थानांतरण के लिए परीक्षा देगा उसको स्थानांतरण प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य नहीं है ।
2. स्थानांतरण प्रक्रिया में अगर शिक्षक को उसके भरे हुए विद्यालय नहीं मिलते तो वह एनीव्हेयर में नहीं जाएगा वह सामान्य स्थानांतरण प्रक्रिया में भाग ले पाएगा ।
3. जेबीटी अध्यापकों की तबादला पॉलिसी में रैसलेलाइजेशन की सूची सम्माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से पास होकर आ गई है जल्द ही स्थानांतरण होंगे ।
4. स्कूलों को सफाई व रखरखाव के लिए₹8000 प्रतिभा मिलने वाली राशि जल्द ही जारी हो जाएगी ।
5. बिना आधार कार्ड के दाखिल बच्चों के SRN नंबर जनरेट हो जाए इस पर आईटी विभाग कार्य कर रहा है ।
6. 12वीं कक्षा में 45% अंकों वाले विषय पर निदेशक महोदय ने कहा कि उन्होंने VC में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को बोल दिया है और पत्र की नोटिंग भी टिप्पणी के लिए लीगल सेल में गया हुआ है।
7. छुट्टियों में लगने वाले सेमिनार के लिए जो प्रतिपूर्ति अवकाश प्रदान किए जाने हैं उनकी फाइल प्रक्रिया में है ।
अमित छाबड़ा,
राज्य प्रवक्ता,
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ,
हरियाणा