Aviskar Welfare Foundation
Aviskar Welfare Foundation
May 19, 2025 at 09:30 AM
*उच्च शिक्षा का सपना अब होगा साकार,* *मात्र 1000 रूपए में ANM, GNM, B.sc (नर्सिंग), B.sc (एग्रीकल्चर ), B.TECH, M.TECH, पोलटेक्निक, और अन्य सभी कोर्स में निशुल्क एडमिशन कराये !* *1. योग्यता:* 10वीं या 12वीं (50%) कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। *2. जिस राज्य के कॉलेज में आपका नामांकन होगा* उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश, एवं अन्य राज्य (बिहार और झारखण्ड के कॉलेज को छोड़कर ) *3. नामांकन कराने के शर्त एवं नियम -:* नामांकन में बच्चे का एडमिशन फीस में होने वाले लाखो रूपए का खर्च पूरी तरह माफ़ होगी जो रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से से कराया जायेगा परन्तु आपको कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढाई करनी होगी जो आपको सिर्फ हॉस्टल फ़ीस 6000 रूपए प्रति माह देना होगा जिसमे खाना और रहना दोनों होगा और इसके अलावा आपका एग्जाम फ़ीस देना होगा !। अपने पसंद का राज्य का आप चयन कर सकते है परन्तु कॉलेज का चयन आपके कान्सेलिंग के बाद रोजमाइन एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा दिया जायेगा ! *4. स्कालरशिप के माध्यम से 100 % नामांकन की गारन्टी* *5.नोट* - किसी प्रॉपर्टी या सिक्योरिटी ,या ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं है और न ही लोन लेने की आवश्यकता है और नहीं इसे चुकाना है। *संपर्क करें।* *अविष्कार वेलफेयर फाउंडेशन* *पचना रोड, चांदनी चौक, लखीसराय (9608429412 )*
❤️ 👍 🙏 3

Comments