
Aviskar Welfare Foundation
May 23, 2025 at 04:17 AM
*SC/ST और EWS छात्र एवं छात्राओं के लिए दस्तावेज़ जमा करने संबंधी सूचना*
सभी SC/ST एवं EWS श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के द्वारा निशुल्क निम्नलिखित कोर्स और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा
*1) Foundation course in Machine Learning using Python*
*2) Certified Computer Application Accounting and Publishing Assistant*
*3) Certified Data Entry and Office Assistant (Upskilling)*
आप सभी को रजिस्ट्रर करना आवश्यक है रजिस्ट्रर करने के लिए संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। अतः आप सभी SC/ST और EWS के छात्र जो ADCA या KYP कर चुके है या दोनों में कोई भी कोर्स कर रहे है आप सभी को नीचे दिया दस्तावेज की फोटो कॉपी दिनांक 30 -05 -2025 तक जमा करना अति आवश्यक है
*आवश्यक दस्तावेज़:*
1. 10TH और 12TH मार्कशीट
2. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST ),
EWS प्रमाण पत्र (EWS)
3. निवास प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. दो पासपोर्ट साइज फोटो
अविष्कार कम्प्यूटर एडुकेशन
😢
1