𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 13, 2025 at 05:28 PM
                               
                            
                        
                            *#अयोध्या:*
जिला कांग्रेस कमेटी में बवाल। रिकाबगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के जिला अध्यक्ष कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगाया ताला। अखिलेश यादव के ताला लगाने के बाद वर्तमान अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने भी उसी में लगाया दूसरा ताला। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दोनों को सोमवार को लखनऊ किया तलब। जिला अध्यक्ष के कमरे में लगे एसी को लेकर बवाल।अखिलेश यादव का दावा, मेरे पर्सनल पैसे से लगा ऐसी। ऐसी किया जाए वापस। जिला कांग्रेस कमेटी का दावा पार्टी के पैसे से लगा था एसी। फिलहाल दोनों अध्यक्ष को सोमवार को लखनऊ किया गया तलब।आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेस के नेता।
#the Telecast
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                    
                                        1