Mudit GS Study
June 13, 2025 at 01:14 AM
♻️ 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की 3 चरणों में होगी ट्रेनिंग - ⚜1. एक महीने की जेटीसी में ट्रेनिंगः जिले का एसपी सिपाही का नियोक्ता होता है। यानी एसपी नियुक्ति पत्र सौंपता है। इसके बाद उसी जिले में प्रारंभिक प्रशिक्षण होता है। इसे जेटीसी (जूनियर ट्रेनिंग सेंटर) के नाम से भी जाना जाता है। सिपाही के बैंक अकाउंट और ईएसआई अकाउंट खोले जाते हैं। ⚜2. 9 महीने की आरटीसी में ट्रेनिंगः आरटीसी यानी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में 9 महीने का प्रशिक्षण होगा। फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। यूपी में मौजूदा समय में कुल 11 संस्थागत ट्रेनिंग सेंटर हैं। 33 पीएसी बटालियन में स्थायी रिकूट ट्रेनिंग सेंटर और 67 जिलों में अस्थायी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए हैं। ⚜3. तीन महीने का व्यावहारिक प्रशिक्षणः रिकूट ट्रेनिंग सेंटर में रिकूट ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सिपाहियों को वापस उसी जिले में भेज दिया जाता है, जहां उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था। यहां इनकी 3 महीने की व्यावहारिक ट्रेनिंग होती है। यह ट्रेनिंग थाने पर, पुलिस लाइन में और पुलिस कार्यालय में होती है। 3 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उसी जिले में रेगुलर पोस्टिंग दे दी जाती है।
👍 ❤️ 😂 😢 😮 🙏 26

Comments