Mudit GS Study
14.2K subscribers
About Mudit GS Study
Selection= Hardwork + Consistency + Patience
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
♻️ प्रदेश में 60,244 सिपाहियों की ट्रेनिंग का शेड्यूल तय, ट्रेनिंग सेंटर में तैयारियां पूरी ... 15 जून से प्रशिक्षण के लिए भेजे जाएंगे चयनित अभ्यर्थी

♻️ 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की 3 चरणों में होगी ट्रेनिंग - ⚜1. एक महीने की जेटीसी में ट्रेनिंगः जिले का एसपी सिपाही का नियोक्ता होता है। यानी एसपी नियुक्ति पत्र सौंपता है। इसके बाद उसी जिले में प्रारंभिक प्रशिक्षण होता है। इसे जेटीसी (जूनियर ट्रेनिंग सेंटर) के नाम से भी जाना जाता है। सिपाही के बैंक अकाउंट और ईएसआई अकाउंट खोले जाते हैं। ⚜2. 9 महीने की आरटीसी में ट्रेनिंगः आरटीसी यानी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में 9 महीने का प्रशिक्षण होगा। फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। यूपी में मौजूदा समय में कुल 11 संस्थागत ट्रेनिंग सेंटर हैं। 33 पीएसी बटालियन में स्थायी रिकूट ट्रेनिंग सेंटर और 67 जिलों में अस्थायी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए हैं। ⚜3. तीन महीने का व्यावहारिक प्रशिक्षणः रिकूट ट्रेनिंग सेंटर में रिकूट ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सिपाहियों को वापस उसी जिले में भेज दिया जाता है, जहां उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था। यहां इनकी 3 महीने की व्यावहारिक ट्रेनिंग होती है। यह ट्रेनिंग थाने पर, पुलिस लाइन में और पुलिस कार्यालय में होती है। 3 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उसी जिले में रेगुलर पोस्टिंग दे दी जाती है।
ले भईया ओमफ्फो 😁 जलवा है नई सिपाहियों का, ज्वाइन करने से पहले ही भाव बढ़े☺️ युवती ने दर्ज कराया मुकदमा.

रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह जी ने आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी ,जेल वार्डन UPSSF एवं फायरमैन भर्ती में सिपाही पद हेतु अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट प्रदान किए जाने के संबंध में मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखा पत्र..

✅महत्वपूर्ण अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न Q1. अनुच्छेद । किससे सम्बन्धित है ? Ans. संघ नाम और राज्य क्षेत्र Q2. अनुच्छेद 2 किससे सम्बन्धित है ? Ans. नये राज्यों का गठन / प्रवेश Q3. अनुच्छेद 12-35 किससे सम्बन्धित है ? Ans. मूल अधिकार Q4. अनुच्छेद 14 किससे सम्बन्धित है ? Ans. विधि के समक्ष समानता Q5. अनुच्छेद 17 किससे सम्बन्धित है ? Ans. अस्पृश्यता का अंत Q6. अनु. 19 (1) (क) किससे सम्बन्धित है ? Ans. प्रेस की स्वतंत्रता Q7. अनुच्छेद 21 किससे सम्बन्धित है ? Ans. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता Q8. अनुच्छेद 23 किससे सम्बन्धित है ? Ans. बाल श्रम प्रतिषेध Q9. अनुच्छेद 36-51 किससे सम्बन्धित है ? Ans. राज्य के नीति निर्देशक तत्व Q10. अनुच्छेद 40 किससे सम्बन्धित है ? Ans. ग्राम पंचायतों का संगठन Q_11. अनुच्छेद 45 किससे सम्बन्धित है ? Ans. बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा Q12. अनुच्छेद 51 (क) किससे सम्बन्धित है ? Ans. मूल कर्तव्य Q13. अनुच्छेद 52 किससे सम्बन्धित है ? Ans. भारत का राष्ट्रपति Q14. अनुच्छेद 54 किससे सम्बन्धित है ? Ans. राष्ट्रपति का निर्वाचन Q.15. अनुच्छेद 61 किससे सम्बन्धित है ? Ans. राष्ट्रपति पर महाभियोग Q 16. अनुच्छेद 72 किससे सम्बन्धित है ? Ans. राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति Q_17. अनुच्छेद 74 किससे सम्बन्धित है ? Ans. भारत के प्रधानमंत्री Q.18. अनुच्छेद 79 किससे सम्बन्धित है ? Ans. संसद का गठन Q_19. अनुच्छेद 80/81 किससे सम्बन्धित है ? Ans. राज्य / लोक सभा का गठन Q.20. अनुच्छेद 85 किससे सम्बन्धित है ? Ans. लोक सभा का विघटन Q_21. अनुच्छेद 108 किससे सम्बन्धित है ? Ans. संसद का संयुक्त अधिवेशन Q_22. अनुच्छेद 244 किससे सम्बन्धित है ? Ans. अनुसूचित और जनजाति क्षेत्रों Q_23. अनुच्छेद 280 किससे सम्बन्धित है ? Ans. वित आयोग Q_24. अनुच्छेद 324 किससे सम्बन्धित है ? Ans. निर्वाचन आयोग का उल्लेख Q_25. अनुच्छेद 300 किससे सम्बन्धित है ? Ans. अ. जाति/जनजाति के आरक्षण Q.26. अनुच्छेद 343 किससे सम्बन्धित है ? Ans. संघ की राजभाषा Q_27. अनुच्छेद 352 किससे सम्बन्धित है ? Ans. आपातकाल का प्रावधान Q.28. अनुच्छेद 360 किससे सम्बन्धित है ? Ans. वितीय संकट का प्रावधान Q_29. अनुच्छेद 368 किससे सम्बन्धित है ? Ans. संविधान संशोधन प्रावधान Q-30. अनुच्छेद 370 किससे सम्बन्धित है ? Ans. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा
✨ *Apply Last Date Today UPSSSC PET-2025* 👉 https://upsssc.gov.in/Online_App/IsApplyInPrevious.aspx
🔰5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभालेंगे समारोह की जिम्मेदारी 🔰वृंदावन कॉलोनी में सिपाहियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र 🔰आईजी, 2 डीआईजी, 15 SP , 27 ASP भी रहेंगे तैनात✔️✔️ 🔰 1300 से ज्यादा बसों को खड़ा करने का भी किया गया इंतजाम

✅ उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (CIVIC POLICE) के PET Grounds Report -: 1. 45वीं वाहिनी अलीगढ़ 2. 12 वीं वाहिनी फतेहपुर 3. 8 वीं वाहिनी बरेली-: ▪️Total -: 13064 ▪️ Pass -: 10964 ▪️ Fail -: 1394 ▪️ Absent -: 706 4. 9 वीं वाहिनी मुरादाबाद -: ▪️Total -: 12684 ▪️ Pass -: 11011 ▪️ Fail -: 1082 ▪️ Absent -: 551 5. 26 वीं वाहिनी गोरखपुर-: ▪️Total -: 13191 ▪️ Pass -: 11460 ▪️ Fail -: 1731 ▪️ Absent -: 551 (Approx) 6. 33 वीं वाहिनी झाँसी-: ▪️Total -: 9134 ▪️ Pass -: 7200 ▪️ Fail -: 1518 ▪️ Absent -: 416 7. 37 वीं वाहिनी कानपुर -: ▪️Total -: 13714 ▪️ Pass -: 11152 ▪️ Fail -: 2060 ▪️ Absent -: 502 8. 35 वीं वाहिनी लखनऊ 9. 6 वीं वाहिनी मेरठ -: ▪️Total -: 14163 ▪️ Pass -: 12033 ▪️ Fail -: 1483 ▪️ Absent -: 647 10. 47 वीं वाहिनी गाजियाबाद 11. 20 वीं वाहिनी आजमगढ़ 12. 39 वीं वाहिनी मिर्जापुर -: ▪️Total -: 12484 ▪️ Pass -: 10927 ▪️ Fail -: 1557 ▪️ Absent -: Not available
UP Police 2nd Phase admit card Out https://ctcp24.com/uppbpbcst23/loginpage.aspx