Mazdoor Bigul  मजदूर बिगुल www.mazdoorbigul.net
Mazdoor Bigul मजदूर बिगुल www.mazdoorbigul.net
June 17, 2025 at 04:38 AM
-- हर तरफ़ अन्‍याय और झूठ का ही बोलबाला हो तो क्‍या करें? -- न्‍याय और सच्‍चाई के लिए लड़ो! -- इस लड़ाई की दिशा, रास्‍ता या तरीक़ा ग़लत हो जाये तो? -- तो फिर सोचो, अध्‍ययन करो, विचार-विमर्श करो और उसे ठीक करो। -- इस लड़ाई में यदि हम पराजित हो जायें तो? -- तो हार से सबक़ लो, तैयारी करो और फिर लड़ो। -- फिर भी यदि नाक़ाम रहे तो? -- फिर से तैयारी करो। फिर से लड़ाई छेड़ो। -- और यदि ज़ि‍न्‍दगी की आखिरी साँस तक कामयाब न हो सके तो? -- अगली पीढ़ी को लड़ाई जारी रखने के लिए कहकर वीरोचित आत्‍मगौरव के साथ ज़ि‍न्‍दगी को अलविदा कहो! ✍️ कविता कृष्णपल्लवी
Image from Mazdoor Bigul  मजदूर बिगुल www.mazdoorbigul.net: -- हर तरफ़ अन्‍याय और झूठ का ही बोलबाला हो तो क्‍या करें? -- न्‍याय और...
❤️ 👍 👏 💙 🙏 16

Comments